ट्रांसईसोफैजियल इकोकार्डियोग्राम
ट्रांसईसोफैजियल इकोकार्डियोग्राफी का उपयोग तब किया जा सकता है जब डॉक्टरों को अधिक स्पष्टता की या महाधमनी और हृदय के पिछले भाग की संरचनाओं का विश्लेषण करने की जरूरत होती है। इस प्रक्रिया के लिए, एक ट्रांसड्यूसर को व्यक्ति के गले से होते हुए भोजन नली में उतारा जाता है जिससे ट्रांसड्यूसर हृदय के ठीक पीछे की स्थिति में रहता है।