यूस्टेशियन ट्यूब: हवा के दबाव को समान बनाए रखती है
यूस्टेशियन ट्यूब बाहरी हवा को मध्य कान तक प्रवेश की सुविधा देकर ईयरड्रम के दोनों तरफ का संतुलन बनाए रखने में मदद करती है। यदि यूस्टेशियन ट्यूब अवरूद्ध है, हवा मध्य कान तक नहीं पहुंच सकती है, इसलिए दबाव कम हो जाता है। जब ईयर कनाल की तुलना में मध्य कान में हवा का दबाव कम होता है, तो ईयरड्रम अंदर की तरफ फूल जाता है। दबाव के अंतर के कारण दर्द हो सकती है और इसकी वजह से ईयरड्रम में खरोंच (चोट) लग सकती है और यह फट सकता है।