स्पाइडर एंजियोमास

स्पाइडर एंजियोमास

स्पाइडर एंजियोमास छोटे, चमकीले-लाल धब्बे होते हैं जो छोटी रक्त वाहिकाओं (कोशिकाओं) से घिरे होते हैं, जो मकड़ी के पैरों से मिलते जुलते होते हैं। वे कई स्वस्थ लोगों में सामान्य हैं। वे आमतौर पर उन महिलाओं में विकसित होते हैं जो गर्भवती हैं या मौखिक गर्भ निरोधकों का उपयोग करती हैं और उन लोगों में जिन्हें यकृत का सिरोसिस है।

थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।