टॉन्सिल और एडेनोइड्स का पता लगाना
टॉन्सिल गले के दोनों तरफ स्थित लिम्फोइड ऊतक के दो क्षेत्र हैं। एडेनोइड्स, वे भी लिम्फोइड ऊतक होते हैं, वे ऊपर की तरफ तथा अधिक पीछे, तालु के पीछे स्थित होते हैं, जहां पर नासिका पथ गले के साथ जुड़ता है। एडेनोइड्स को मुंह के माध्यम से देखा नहीं जा सकता है।