दाढ़ी में अंदर की ओर बाल उगना (स्यूडोफ़ॉलिकुलाइटिस बार्बी)
दाढ़ी वाले स्थान के हेयर फ़ॉलिकल शोथग्रस्त हैं। ये लक्षण उत्तेजना और शोथ के कारण होते हैं जो शेविंग से बदतर हो जाते हैं, पर ये कोई वास्तविक संक्रमण नहीं हैं। यह जांच-परिणाम स्यूडोफ़ॉलिकुलाइटिस बार्बी का सूचक है, जो आम तौर पर क्रोनिक होता है।
छवि को थॉमस हबीफ, MD द्वारा उपलब्ध कराया गया।