ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डीफिब्रिलेटर: हृदय को जंप-स्टार्ट करना
ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डीफिब्रिलेटर (AED) एक उपकरण है जो वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन नामक एक प्रकार की असामान्य हृदय ताल की पहचान और उसे सही कर सकता है। वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन के कारण कार्डियक ऐरेस्ट यानी हार्ट फेल हो जाता है।
AED का उपयोग करना आसान है। अमेरिकन रेड क्रॉस और अन्य संगठन AED के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण सत्र आयोजित करते हैं। अधिकांश प्रशिक्षण सत्र केवल कुछ ही घंटों के होते हैं; लेकिन आपने कभी भी किसी प्रशिक्षण सत्र में भाग न भी लिया हो तो भी AED का उपयोग करना संभव है। अलग-अलग AED उपकरणों के उपयोग के निर्देश थोड़े-बहुत अलग होते हैं। निर्देश AED पर लिखे होते हैं, और अधिकांश आधुनिक AED प्रत्येक चरण में उपयोगकर्ता को निर्देश देने के लिए वॉयस प्रॉम्प्ट का उपयोग भी करते हैं। AED कई सार्वजनिक स्थानों में उपलब्ध हैं, जैसे कि स्टेडियमों, हवाई अड्डों, और संगीत समारोह हॉलों में। जिन लोगों से डॉक्टर कहते हैं कि उन्हें वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन होने की संभावना है लेकिन इम्प्लांटेड डीफिब्रिलेटर नहीं लगाया गया है, वे चाहें तो घर में परिवार के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल के लिए AED खरीद सकते हैं, जिन्हें इसके उपयोग का प्रशिक्षण लेना चाहिए।