एक्वायर्ड किडनी सिस्ट

इनके द्वाराEnrica Fung, MD, MPH, Loma Linda University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

एक या एक से अधिक फ़्लूड से भरी थैली (सिस्ट) कभी-कभी किडनी में बिना कोई गंभीर किडनी की समस्याएं पैदा किए विकसित होती हैं।

एक्वायर्ड सिस्ट आमतौर पर न तो लक्षणों का कारण बनते हैं और न किडनी के कार्य को प्रभावित करते हैं। लोगों में एक या दोनों किडनी में एक एकल सिस्ट या कई सिस्ट विकसित हो सकते हैं।

एकल सिस्ट और आमतौर पर कई सिस्ट का कारण अज्ञात है। हालांकि, क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों में कई सिस्ट बहुत ही आम हैं, खासकर कई वर्षों से डायलिसिस कराने वाले लोगों में। अधिक से अधिक 50% लोग जो 10 से अधिक वर्षों से डायलिसिस करा रहे हैं, उनमें सिस्ट विकसित होते हैं।

एक्वायर्ड सिस्ट आमतौर पर कोई लक्षण नहीं पैदा करते हैं, लेकिन कभी-कभी लोगों के मूत्र में रक्त होता है (हेम्ट्यूरिया), एक तरफ दर्द (फ़्लैंक), या संक्रमण (विशिष्ट रूप से बुखार और एक तरफ दर्द होता है)। एक्वायर्ड सिस्ट वाले लोग, विशेष रूप से ट्रांसप्लांटेड किडनी वाले लोग या जिनका कई वर्षों से डायलिसिस से उपचार किया गया है, उन्हें किडनी के कैंसर का जोखिम होता है। इस कारण से, कुछ डॉक्टर समय-समय पर एक्वायर्ड सिस्ट वाले लोगों की निगरानी के लिए अल्ट्रासोनोग्राफ़ी या कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) का उपयोग करते हैं।

एक्वायर्ड सिस्ट का अक्सर सबसे अधिक बार पता तब चलता है जब किसी अन्य कारण से CT या अल्ट्रासोनोग्राफ़ी की जाती है।

लगातार रक्तस्राव या संक्रमण का कारण बनने वाले सिस्ट को सुखाने या, दुर्लभ स्थिति में, किडनी के किसी हिस्से को या यहां तक कि पूरी किडनी को (आंशिक या पूर्ण नेफरेक्टोमी) निकालने के लिए सर्जरी की जरूरत हो सकती है। किडनी के कैंसर में विकसित होने वाले सिस्ट को नेफरेक्टोमी की भी जरूरत हो सकती है, लेकिन ऐसा केवल दुर्लभ स्थिति में होता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. अमेरिकन किडनी फ़ंड (AKF): चिकित्सा व्यय का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए किडनी की बीमारी, किडनी के ट्रांसप्लांट और जरूरतों पर आधारित वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी

  2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डायबिटीज एण्ड डाइजेस्टिव एण्ड किडनी डिजीज़ (NIDDK): अनुसंधान खोजों, सांख्यिकी और सामुदायिक स्वास्थ्य तथा संपर्क कार्यक्रमों सहित किडनी की बीमारियों से जुड़ी सामान्य जानकारी

  3. National Kidney Foundation (NKF): किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए किडनी के कार्य की मूल बातें से लेकर उपचार और सपोर्ट तक पहुंच के लिए सब कुछ पर जानकारी

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID