जो लोग गहरे-समुद्र की या स्कूबा गोताखोरी में भाग लेते हैं उन्हें कुछ चोटों का जोखिम होता है, उसमें अधिकतर दबाव में बदलाव के कारण होती हैं। ये विकार उन लोगों को भी प्रभावित कर सकते हैं जो पानी के अंदर सुरंगों या केसन (निर्माण कार्य के लिए उपयोग किए जाने वाले जलरोधी बाड़े) में काम करते हैं। पानी को बाहर रखने के लिए ऐसी संरचनाओं में ऊँचे दबाव में हवा भरी होती है।
पानी के अंदर दबाव
पानी के अंदर उच्च दबाव ऊपर के पानी के वजन के कारण होता है, ठीक वैसे ही जैसे धरती पर बैरोमेट्रिक (वायुमंडलीय) दबाव का कारण ऊपर की हवा होती है। गोताखोरी में, पानी के अंदर के दबाव को अक्सर गहराई की इकाइयों (फीट या मीटर) या एटमॉस्फ़ियर्स ऐब्सोल्यूट में व्यक्त किया जाता है। एटमॉस्फ़ियर्स ऐब्सोल्यूट के दबाव में पानी के वजन में, जो लगभग 33 फीट (10 मीटर) पर 1 एटमॉस्फ़ियर (14.7 प्रति वर्ग इंच [1.03 किलोग्राम प्रति वर्ग सेंटीमीटर]) होता है, और सतह पर वायुमंडलीय दबाव का योग होता है, जो 1 एटमॉस्फ़ियर होता है। अतः 33 फीट की गहराई पर एक गोताखोर कुल 2 एटमॉस्फ़ियर्स ऐब्सोल्यूट, या धरती पर वायुमंडलीय दबाव के दुगुने दबाव के संपर्क में आता है। प्रत्येक अतिरिक्त 33 फीट की गहराई के साथ, दबाव 1 एटमॉस्फ़ियर बढ़ जाता है।
दबाव-संबंधी गोताखोरी के विकार इन कारणों से हो सकते हैं
शरीर में गैस-भरे स्थानों का फैलना या सिकुड़ना (बैरोट्रॉमा)
खून और ऊत्तकों में घुली हुई नाइट्रोजन को निकालना (डिकंप्रेशन सिकनेस)
दोनों में से कोई भी प्रक्रिया धमनियों में बुलबुले बनाकर अंगों में रक्त के प्रवाह को अवरुद्ध कर सकती है (आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म)। उच्च दबाव पर सांस लेने से ऑक्सीजन और नाइट्रोजन जैसी गैसें भी विकार (ऑक्सीजन विषाक्तता और नाइट्रोजन नारकोसिस) पैदा कर सकती हैं, जैसे कि जब लोग बहुत गहराई तक गोता लगाते हैं।
डाइविंग से संबंधित अन्य विकार
ठंडे पानी में गोता लगाने से शरीर का तापमान तेजी से खतरनाक रूप से कम हो सकता है (हाइपोथर्मिया), जिससे विकृति और निर्णय लेने में असुविधा होती है। कोरोनरी धमनी की बीमारी वाले लोगों में ठंडा पानी शायद ही कभी घातक हृदय की धड़कन की अनियमितताओं को ट्रिगर कर सकता है। डाइविंग के अन्य संभावित खतरों में शामिल हैं
डूबना
विभिन्न समुद्री जीवों के द्वारा काटा जाना और डंक मारना
सनबर्न और गर्मी के विकार
चोट और घाव
गति रोग
इमर्शन पल्मोनरी एडिमा
दवाएँ (प्रिस्क्राइब की गई, अवैध और कुछ बिना पर्चे वाली) और अल्कोहल का गहराई में अप्रत्याशित, खतरनाक प्रभाव हो सकता है, जैसा कि विभिन्न चिकित्सा स्थितियों में हो सकता है (चिकित्सीय स्थितियाँ जो डाइविंग को रोक सकती हैं देखें)।
गोताखोरी की चोटें यदि निम्न में से किसी कारण से होती हैं तो वे डूबने का कारण बन सकती हैं:
सोचने की अक्षमता या उनींदापन
बेहोशी, कमजोरी
घबराहट
संतुलन खोना और भटकाव
डाइवर्स अलर्ट नेटवर्क (24 घंटे की आपातकालीन हॉटलाइन, 919-684-9111) एक महत्वपूर्ण संसाधन है जो दुनिया भर में मनोरंजक स्कूबा डाइवर्स की ज़रूरतों को दो महत्वपूर्ण तरीकों से संबोधित करता है:
यह डॉक्टर को ज़रूरतमंद गोताखोरों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने में मदद करता है।
यह अनुसंधान उपक्रमों, शैक्षिक सेवाओं और डाइविंग से संबंधित उत्पादों के माध्यम से डाइव की सुरक्षा को बढ़ावा देता है।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
Divers Alert Network: 24 घंटे की आपातकालीन हॉटलाइन, 919-684-9111
Duke Dive Medicine: डॉक्टर के साथ 24 घंटे का आपातकालीन परामर्श, 919-684-8111