कैनालिकुलाइटिस

इनके द्वाराRichard C. Allen, MD, PhD, University of Texas at Austin Dell Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२४

कैनालिकुलाइटिस में कैनालिकुलस का शोथ (आम तौर से संक्रमण से) होता है। कैनालिकुलस (बहुवचन, कैनालिकुलाई) पलक के भीतरी कोने के पास स्थित एक छोटी सी नलिका होती है जिसके माध्यम से आँसू टियर सैक में खाली होते हैं। (हर आँख में 2 कैनालिकुलाई होते हैं, एक ऊपरी पलक के लिए और एक निचली पलक के लिए।)

विषय संसाधन

कैनालिकुलाइटिस की वजह से आँसू निकलना, बहना, आँख लाल होना और हल्का दर्द हो सकता है। लालिमा और कोमलता पलक के नाक के करीब वाले भाग में सबसे अधिक होती है। लक्षण डैक्र्योसिस्टाइटिस के लक्षणों जैसे दिख सकते हैं।

आंसू कहाँ से आते हैं

कैनालिकुलाइटिस का निदान

  • लक्षण और डॉक्टर द्वारा जाँच

डॉक्टर कैनालिकुलाइटिस का निदान लक्षणों और परीक्षण में पाई गई जानकारियों के आधार पर करते हैं। जब डॉक्टर कैनालिकुलस पर या टियर सैक को दबाते हैं तो उससे एक मटमैली सामग्री बाहर निकल सकती है।

कैनालिकुलाइटिस का उपचार

  • नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा संक्रमित सामग्री को निकालना और धोना

  • गर्म कम्प्रेस और एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स

नेत्र रोग विशेषज्ञ (एक मेडिकल डॉक्टर जो आँख के विकारों के मूल्यांकन और–-सर्जिकल और गैर-सर्जिकल––उपचार का विशेषज्ञ होता है) अक्सर कैनालिकुलस से संक्रमित सामग्री को निकालने और फिर संक्रमित कैनालिकुलस को एंटीबायोटिक के घोल से धोने का प्रयास कर सकता है। फिर लोगों को गर्म कम्प्रेस लगाना चाहिए और एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स का उपयोग करना चाहिए। कभी-कभार, संक्रमण के कारण केनालिकुलस में होने वाले किसी भी अवरोध को निकालने के लिए सर्जरी की जरूरत हो सकती है। यह सर्जरी (जिसे कैनालिकुलोटॉमी कहा जाता है) आमतौर पर कैनालिकुलाइटिस को ठीक कर देती है।

आई ड्रॉप्स और आँख के मलहमों का उपयोग करना

ड्रॉप या मलहम प्राप्त करने वाले व्यक्ति को पीछे की तरफ झुकना और ऊपर की ओर देखना चाहिए। साफ तर्जनी उंगली से, निचली पलक को सौम्यता से नीचे खींचकर एक जेब बनाई जाती है। फिर उस जेब में आई ड्रॉप्स डाली जाती हैं, सीधे आँख में नहीं। आँख के मलहमों का उपयोग करते समय, जेब में मलहम की छोटी सी पट्टी डाली जाती है। पलक के झपकने से ड्रॉप या मलहम आँख पर फैल जाता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID