पैंक्रियाटाइटिस का विवरण

इनके द्वाराMichael Bartel, MD, PhD, Fox Chase Cancer Center, Temple University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

पैंक्रियाटाइटिस अग्नाशय की सूजन है।

विषय संसाधन

अग्नाशय एक पत्ती के आकार का अंग है, जो लगभग 5 इंच (लगभग 13 सेंटीमीटर) लंबा होता है। यह पेट के निचले किनारे और छोटी आंत (ड्यूडेनम) के पहले भाग से घिरा होता है।

अग्नाशय का परीक्षण करना

अग्नाशय के निम्न 3 प्रमुख कार्य हैं:

  • ड्यूडेनम में पाचक एंज़ाइम वाले फ़्लूड का रिसाव करना, जहां वे भोजन के साथ मिल जाते हैं

  • खून के बहाव में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करने वाले हार्मोन इंसुलिन और ग्लूकागॉन का रिसाव करना

  • पेट से आने वाले एसिड को बेअसर करने के लिए ज़रूरी बड़ी मात्रा में सोडियम बाइकार्बोनेट (बेकिंग सोडा में पाया जाने वाला रसायन) का ड्यूडेनम में रिसाव करना

अग्नाशय की सूजन पित्ताशय की पथरी, अल्कोहल, विभिन्न दवाओं, कुछ वायरल संक्रमणों और दूसरे कम सामान्य कारणों से हो सकती है।

पैंक्रियाटाइटिस आमतौर पर तेजी से होता है और कुछ दिनों के अंदर कम हो जाता है, लेकिन कुछ हफ़्तों तक रह सकता है। इसे एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस कहा जाता है। हालांकि, कुछ मामलों में, सूजन बनी रहती है और धीरे-धीरे अग्नाशय की कार्य प्रणाली को नष्ट कर देती है। इसे क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस कहा जाता है।

पैंक्रियाटाइटिस से आमतौर पर, ऊपरी पेट में गंभीर दर्द होता है जो अक्सर मितली और उल्टी के साथ होता है। पैंक्रियाटाइटिस अग्नाशय को स्थायी नुकसान पहुँचा सकता है।

जिन लोगों को एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस होता है, उन्हें आमतौर पर कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है और जब तक वे बेहतर महसूस नहीं करते हैं और दर्द खत्म नहीं हो जाता है, तब तक उनको नसों (इंट्रावीनस) द्वारा बहुत सारे तरल पदार्थों को देने की आवश्यकता हो सकती है।

जिन लोगों को क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस की समस्या है, उन्हें कभी-कभी दर्द से छुटकारा पाने और पाचन में सुधार करने के लिए भोजन के साथ अग्नाशयी एंज़ाइम के एक्सट्रैक्ट के कैप्सूल लेने पड़ सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID