फ़ार्मूला फ़ीडिंग

इनके द्वाराDeborah M. Consolini, MD, Thomas Jefferson University Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

    अस्पताल में, जहां पर प्रसव के कुछ समय के बाद ही, नवजात शिशुओं को फ़ीड कराया जाता है, और फिर आदर्श रूप से ऐसा मांग किए जाने पर किया जाता है। जन्म के एक हफ्ते के बाद के हफ्ते में, शिशु एक बार में ½ आउंस से 2 आउंस लेते हैं, धीरे-धीरे यह बढ़कर 3 से 4 आउंस हो जाता है जिसे दूसरे सप्ताह के दौरान दिन में 6 से 8 बार लिया जाता है। माता-पिता को हर बोतल को खत्म करने के लिए नवजात शिशुओं से उम्मीद नहीं करनी चाहिए, वे जब भी भूखें हों, उन्हें उनकी मर्जी के अनुसार सेवन करने दें। शिशुओं के विकास करने के दौरान, तीसरे या चौथे महीने तक पहुंचते-पहुंचते वे एक बार में 6 से 8 आउंस सेवन करना शुरू कर देते हैं।

    बोतल से फ़ीडिंग करवाए जा रहे शिशुओं के लिए उचित पोजीशन सेमी-रिक्लाइनिंग या सीटिंग अप है। शिशुओं को उनकी पीठ के बल समतल लेटी हुई दशा में बोतल से फ़ीड नहीं कराना चाहिए, क्योंकि दूध नाक में या यूस्टेशियन ट्यूब में जा सकता है (यूस्टेशियन ट्यूब: हवा के दबाव को बराबर रखना चित्र देखें)। थोड़े बड़े हो चुके शिशु, जो अपनी बोतल खुद पकड़ सकते हैं, उन्हें बोतल को पकड़े-पकड़े नींद नहीं करने देनी चाहिए, क्योंकि लगातार दूध या जूस के संपर्क में रहने के कारण उनके दांतों में खराबी आ सकती है और उनमें कैविटीज़ पैदा हो सकती हैं।

    वाणिज्यिक शिशु फ़ॉर्मूला अब रेडी-टू-फ़ीड स्ट्राइल वाली बोतलों, संकेन्द्रित फ़ॉर्मूला के केन, जिन्हें पानी के साथ घोल लिया जाना चाहिए, तथा जो पाउडर में उपलब्ध हैं। आयरन अनुपूरक के साथ और उसके बिना उचित पौष्टिकता, कैलोरीज़ तथा विटामिन से युक्त दोनो फ़ॉर्मूले उपलब्ध हैं। फ़ॉर्मूला-फ़ीड करवाए जाने वाले सभी शिशुओं को आयरन की कमी के कारण होने वाले एनीमिया से बचाने के लिए, आयरन-युक्त फ़ॉर्मूला दिया जाना चाहिए।

    क्या आप जानते हैं...

    • फ़ॉर्मूला-फ़ीड करवाए जाने वाले सभी शिशुओं को आयरन की कमी के कारण होने वाले एनीमिया से बचाने के लिए, आयरन-युक्त फ़ॉर्मूला दिया जाना चाहिए।

    ऐसे माता-पिता जो संकेन्द्रित फ़ॉर्मूला या पाउडर्स का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें तैयार करने से संबंधित निर्देशों का सावधानी से पालन करना चाहिए। संकेन्द्रित तथा पाउडर वाला फ़ॉर्मूले को ऐसे पानी से तैयार करना चाहिए जिसमें फ़्लोराइड हो। आमतौर पर, फ़ॉर्मूले गाय के दूध से तैयार किए जाते हैं, लेकिन अन्य विशेष फ़ॉर्मूले भी उपलब्ध हैं, जिनके साथ गाय का दूध इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यदि शिशुओं को मानक फ़ॉर्मूले से परेशानी होती है, तो बाल रोग चिकित्सक द्वारा सोय-आधारित फ़ॉर्मूला या हाइड्रोलाइज्ड फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाना चाहिए। यदि शिशु को हाइड्रोलाइज्ड फ़ॉर्मूले से परेशानी होती है, तो उन्हें एमिनो-एसिड फ़ॉर्मूला देना चाहिए। मानक या विशेष फ़ॉर्मूला से फ़ीड़िंग करवाए जा रहे शिशुओं में, लंबे समय के बाद स्वास्थ्य में कोई अंतर नहीं दिखता है। हालांकि गाय का सामान्य दूध जीवन के पहले वर्ष के दौरान उचित नहीं रहता है।

    शिशुओं के माइक्रोआर्गेनिज़्म के संपर्क में आने को न्यूनतम करने के लिए, फ़ॉर्मूला का सेवन स्ट्राइल कंटेनर से करवाना चाहिए। डिस्पोजेबल प्लास्टिक लाइनर्स स्ट्राइल बोतलों की ज़रूरत को खत्म कर देते हैं। बोतलों की निप्पलों को 5 मिनटों के लिए डिशवाशर में या उबलते हुए पानी में विसंक्रमित किया जाना चाहिए। माता-पिता को फ़ॉर्मूला फ़ीडिंग्स को शरीर के तापमान के हिसाब से गर्म करना चाहिए। भरी हुई बोतलों (या फ़ॉर्मूला कंटेनरों को, यदि डिस्पोज़ेबल लाइनर्स का प्रयोग किया जाता है) को वार्म वाटर बाथ में रखा जाता है और शरीर के तापमान के बराबर तापमान तक पहुंचने तक जारी रखा जाता है। यदि फ़ॉर्मूला बहुत अधिक गर्म होता है, तो शिशु जल भी सकते हैं, इसलिए माता-पिता को तापमान को बराबर करने के लिए बोतल को हलके से शेक करना चाहिए और फिर अपनी कलाई के अंदर के हिस्से की संवेदनशील त्वचा पर कुछ बूंदों को गिराकर तापमान की जांच करनी चाहिए। शरीर के तापमान पर फार्मूले को छूने का अहसास न तो ठंडा और न ही गर्म होता है। माइक्रोवेव अवन्स खतरनाक रूप से फ़ॉर्मूला को ज़रूरत से ज़्यादा गर्म कर सकते हैं और फ़ॉर्मूला या शिशु आहार को गर्म करने के लिए इनका प्रयोग नहीं करना चाहिए।

    निप्पल की ओपनिंग का साइज़ भी बहुत मायने रखता है। आमतौर पर, जब बोतल को उल्टा पकड़ा जाता है, तो बोतल से फ़ॉर्मूला धीरे-धीरे बूंद के रूप में बाहर निकलना चाहिए। बड़े, या थोड़े बड़े हो चुके शिशु लिक्विड की बड़ी मात्रा की अपेक्षा रखते हैं तथा वे निप्पल की बड़ी ओपनिंग को सहन कर सकते हैं।

    (नवजात शिशुओं और शिशुओं की फ़ीडिंग का विवरण भी देखें।)

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID