जन्मजात टॉर्टिकोलिस

इनके द्वाराJoan Pellegrino, MD, Upstate Medical University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२४

जन्मजात टॉर्टिकोलिस एक पैदाइशी बीमारी है, जिसमें जन्म के समय या उसके तुरंत बाद सिर में झुकाव आ जाता है।

जन्म से हुई समस्या, जिसे जन्मजात विसंगतियां कहा जाता है, वे समस्याएं होती हैं जो बच्चे का जन्म होने से पहले होती हैं। "जन्मजात" का अर्थ है "जन्म से मौजूद।" (यह भी देखें हड्डियों, जोड़ों, और मांसपेशियों के जन्मजात दोषों का परिचय।)

जन्मजात टॉर्टिकोलिस का सबसे आम कारण है

  • प्रसव के दौरान बच्चे की गर्दन में लगी चोट

चोट की वजह से, गर्दन की मांसपेशियों को नुकसान पहुंच सकता है और/या गर्दन की मांसपेशियों में खून (हेमाटोमा) जमा होने का कारण बन सकती है। इससे गर्दन के ऊतक (फ़ाइब्रोसिस) असामान्य रूप से मोटे और गर्दन की मांसपेशियाँ सख्त (संकुचन) हो सकती हैं। शायद ही कभी, जन्म के दौरान रीढ़ की हड्डियाँ (वर्टीब्रा) टूट जाती हैं या अव्यवस्थित हो जाती हैं। जीन के कुछ खास म्यूटेशन भी इसमें भूमिका निभा सकते हैं।

जीवन के शुरुआती कुछ दिनों या हफ़्तों में विकसित होने वाले टॉर्टिकोलिस के अन्य कारणों में स्पाइनल असामान्यताएं शामिल हैं, जैसे कि

  • क्लिपेल-फ़ील सिंड्रोम (गर्दन, छोटी गर्दन, और निचली हेयरलाइन में वर्टीब्रा का फ़्यूज़न)

  • एटलांटो-ओसीपिटल फ्यूशन (जो खोपड़ी के तल तक पहले वर्टीब्रा का फ़्यूज़न है)

जन्मजात टॉर्टिकोलिस का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • आमतौर पर एक्स-रे

समस्या का निदान करने के लिए, डॉक्टर एक शारीरिक जांच करते हैं। वे समस्याओं की तलाश के लिए गर्दन और कंधों की हड्डियों के एक्स-रे जैसी इमेजिंग जांच भी करते हैं।

जन्मजात टॉर्टिकोलिस का उपचार

  • कारण पर निर्भर करता है

  • सिर घुमाना और गर्दन खींचना

  • कभी-कभी बॉटुलिनम टॉक्सिन के इंजेक्शन

गर्दन की मांसपेशियों की चोट के कारण टॉर्टिकोलिस के उपचार में सिर को घुमाना और गर्दन को खींचना शामिल है। जब टॉर्टिकोलिस का उपचार करना मुश्किल होता है, तो डॉक्टर सख्त गर्दन की मांसपेशियों में बॉटुलिनम टॉक्सिन इंजेक्ट करते हैं। इंजेक्शन से सख्त मांसपेशियों को आराम मिलता है।

डॉक्टर, वर्टीब्रा की चोटों और असामान्यताओं को ठीक या स्थिर करने के लिए सर्जरी कर सकते हैं।

चूंकि असामान्य जीन जन्मजात टॉर्टिकोलिस को बनाने में शामिल हो सकते हैं, इसलिए प्रभावित परिवारों को आनुवंशिक परामर्श से लाभ हो सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID