क्लबफ़ुट और पैर की अन्य बीमारियाँ

इनके द्वाराJoan Pellegrino, MD, Upstate Medical University
द्वारा समीक्षा की गईAlicia R. Pekarsky, MD, State University of New York Upstate Medical University, Upstate Golisano Children's Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२४

क्लबफ़ुट (टैलिपेस इक्विनोवेरस) एक पैदाइशी बीमारी है, जिसमें पैर और टखने का आकार खराब हो जाता है या वे बाहर की ओर मुड़ जाते हैं। पैर की अन्य बीमारियों में मेटाटार्सस एडक्टस, मेटाटार्सस वारस, टैलिपस कैल्केनियोवल्गस और पेस प्लेनस शामिल हैं।

जन्म से हुई समस्या, जिसे जन्मजात विसंगतियां कहा जाता है, वे समस्याएं होती हैं जो बच्चे का जन्म होने से पहले होती हैं। "जन्मजात" का अर्थ है "जन्म से मौजूद।" (यह भी देखें हड्डियों, जोड़ों, और मांसपेशियों के जन्मजात दोषों का परिचय।)

क्लबफ़ुट (टैलिपेस इक्विनोवेरस)

सामान्य क्लबफ़ुट में पिछला पैर और टखना का नीचे और अंदर की ओर मुड़ता है, और अगला पैर अंदर की ओर मुड़ता है। कभी-कभी पैर केवल असामान्य दिखाई देता है, क्योंकि यह गर्भाशय (स्थितिगत क्लबफ़ुट) में असामान्य स्थिति में रखा होता है। इसके उलट, असल क्लबफ़ुट एक संरचनात्मक रूप से असामान्य पैर है, जो एक वास्तविक विकृति है (गर्भ में होने वाले बच्चे के विकास में एक गड़बड़ी)। असल क्लबफ़ुट के साथ, पैर या पैर की हड्डियाँ या कॉफ़ की मांसपेशियाँ अक्सर अविकसित होती हैं।

पोज़िशनल क्लबफ़ुट को सही स्थिति में ले जाने के लिए पैर को कास्ट या स्प्लिंट में रखकर और पैर और टखने को फैलाने के लिए फ़िजिकल थेरेपी का उपयोग करके ठीक किया जा सकता है।

वास्तविक क्लबफ़ुट के लिए, कास्ट या स्प्लिंट से शुरुआत में ही उपचार भी लाभदायक है, लेकिन आमतौर पर सर्जरी की आवश्यकता होती है, जो अक्सर जटिल होती है।

लार्सन सिंड्रोम एक ऐसा विकार है, जिसमें बच्चे क्लबफ़ीट और खिसके हुए कूल्हों, घुटनों और कोहनियों के साथ जन्म लेते हैं।

क्लबफ़ुट (टैलिपेस इक्विनोवेरस)
विवरण छुपाओ
इस फ़ोटो में एक ऐसे व्यक्ति को दिखाया गया है, जिसके बाएँ पैर का क्लबफ़ुट ठीक नहीं है।
माइक डेवलिन/SCIENCE PHOTO LIBRARY

क्लबफ़ुट के सामान्य प्रकार

मेटाटार्सस एडक्टस

मेटाटार्सस एडक्टस में, पैर अंदर की ओर मुड़ जाता है। पैर और टखने के जोड़ों की गतिशीलता में कमी आ सकती है।

मेटाटार्सस एडक्टस का उपचार, पैर की विकृति और गतिहीनता की गंभीरता पर निर्भर करता है। ज़्यादातर हल्के मामले बच्चे के जीवन के पहले वर्ष के दौरान अचानक हल हो जाते हैं। यदि यह ठीक नहीं होता है, तो पैर को सही स्थिति में लाने के लिए कास्ट में रखा जाता है या सर्जरी से ठीक किया जाता है।

मेटाटार्सस एडक्टस
विवरण छुपाओ
मेटाटार्सस एडक्टस में, पैर अंदर की ओर मुड़ जाता है।
© Springer Science+Business Media

मेटाटार्सस वरुस

मेटाटार्सस वरुस में, पैर की निचली सतह को अंदर की ओर मुड़ जाता है, जिससे आर्च ऊपर उठ जाता है। यह दोष आमतौर पर गर्भ में गर्भस्थ शिशु की स्थिति के कारण होता है, और आमतौर पर जन्म के बाद ठीक नहीं होता, और पैर को सही स्थिति में लाने के लिए सुधारात्मक कास्ट की आवश्यकता हो सकती है।

मेटाटार्सस वरुस
विवरण छुपाओ
मेटाटार्सस वरुस में, पैर की निचली सतह को अंदर की ओर मुड़ जाता है, जिससे आर्च ऊपर उठ जाता है।
© Springer Science+Business Media

टैलिपस कैल्केनियोवल्गस

टैलिपस कैल्केनियोवल्गस में, पैर सपाट या गोल होता है और एड़ी बाहर की ओर मुड़ने के साथ पीछे की ओर झुकी होती है।

पैर को उचित स्थिति में लाने के लिए कास्ट से या सुधारात्मक ब्रेसिज़ से शुरुआत में ही उपचार आमतौर पर सफल रहता है।

टैलिपस कैल्केनियोवल्गस
विवरण छुपाओ
टैलिपस कैल्केनियोवल्गस में, एड़ी बाहर की ओर मुड़ जाती है।
© Springer Science+Business Media

पेस प्लेनस (सपाट पैर)

पेस प्लेनस में, पैरों के बीच का सामान्य आर्च चपटा दिखाई देता है। लगभग 3 साल की उम्र तक, सभी बच्चों के सपाट पैर होते हैं और फिर आर्च विकसित होने लगता है।

सपाट पैर के 2 मुख्य प्रकार होते हैं:

  • लचीले सपाट पैर

  • टार्सल कॉलीशन

लचीले सपाट पैरों में, पैर सपाट रहते हैं, क्योंकि पैर का आर्च असामान्य रूप से लचीला होता है। लचीले सपाट पैरों के लिए, आमतौर पर उपचार की ज़रूरत नहीं होती। हालांकि, अगर एक बड़े बच्चे को पैरों में दर्द या ऐंठन है, तो सुधारात्मक जूतों की ज़रूरत हो सकती है।

टार्सल कोलिशन में, पैर सपाट स्थिति में स्थिर हो जाते हैं। टार्सल कोलिशन एक पैदाइशी बीमारी हो सकती है या चोटों या लंबे समय तक सूजन जैसी स्थितियों की वजह से हो सकती है। टार्सल कोलिशन के उपचार में अक्सर एक कास्ट शामिल होता है। कभी-कभी डॉक्टर पैर की गतिशीलता को ठीक करने के लिए सख्त हो चुके पैर के जोड़ की हड्डियों को सर्जरी से अलग कर देते हैं।

सपाट पैर (पेस प्लेनस)
विवरण छुपाओ
सपाट पैरों में, पैर के बीच में सामान्य आर्च चपटा दिखाई देता है।
डॉ. पी. मराज़ी/SCIENCE PHOTO LIBRARY
quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID