जोड़ों से आवाज़ आना

इनके द्वाराAlexandra Villa-Forte, MD, MPH, Cleveland Clinic
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३

    जोड़ों से आवाज़ आना (क्रेपिटस) किसी जोड़ के बाहर आने, उसमें करकराहट या चटकने की आवाज़ आने के बारे में बताता है। 

    जोड़ों से आवाज़ आना, जैसे कि करकराना या चटकना, आम तौर पर जोड़ों संबंधी विकारों वाले कई लोगों में आम बात है, लेकिन ऐसा जोड़ों की विशिष्ट समस्याओं में हो सकता है। उदाहरण के लिए, घुटने की कटोरी के आधार में तब चरमराहट की आवाज़ आ सकती है जब वह ऑस्टिओअर्थराइटिस से क्षतिग्रस्त हो, और किसी ऐसे व्यक्ति के जबड़े में खट की आवाज़ आ सकती है जिसे टेम्पोरोमैंडीबुलर जोड़ का विकार हो।

    डॉक्टर व्यक्ति को लक्षणों के बारे में पूछते हैं और यह निर्धारित करने के लिए परीक्षण करते हैं कि जोड़ों की आवाज़ किसी विकार का लक्षण है या नहीं। अतिरिक्त मूल्यांकन और इलाज की आवश्यकता केवल तब होती है जब परीक्षण के परिणाम जोड़ की किसी महत्वपूर्ण समस्या का संकेत देते हैं। जोड़ों से आती आवाज़ें ख़ुद आवश्यक रूप से किसी गंभीर समस्या का संकेत नहीं देते हैं और उनमें इलाज की आवश्यकता नहीं होती।

    quizzes_lightbulb_red
    Test your KnowledgeTake a Quiz!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID