उंगलियों के ऊपरी हिस्से के कोमल ऊतक (पल्प) का संक्रमण फ़ेलॉन कहलाता है, जो आमतौर पर जीवाणुओं के कारण होता है।
फेलॉन के कारण उंगलियों के सिरों के अंदर मवाद (ऐब्सेस) बनने लगता है, जो आस-पास के ऊतकों पर दबाव डालता है और ऊतक नष्ट हो जाते हैं। उंगलियों का ऊपरी हिस्सा गर्म, सूजा हुआ और कठोर हो जाता है और उसमें बहुत तेज़ दर्द होता है।
फेलॉन
छवि, डेविड आर. स्टीनबर्ग, MD के सौजन्य से।
डॉक्टर प्रभावित उंगली की जांच करके फेलॉन का पता लगाता है।
(हाथ के विकारों का विवरण भी देखें।)
फेलॉन का उपचार
मवाद का निकास
एंटीबायोटिक्स
अगर फेलॉन का उपचार तुरंत न किया जाए, तो नीचे मौजूद हड्डी, जोड़ या टेंडन संक्रमित हो सकते हैं। फेलॉन का उपचार, मवाद को तुरंत निकालना होता है। डॉक्टर इस मवाद को चीरा लगाकर निकालते हैं। एंटीबायोटिक्स मुंह से ली जाती हैं।
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!