काटने के कारण होने वाला हाथ का संक्रमण

इनके द्वाराDavid R. Steinberg, MD, Perelman School of Medicine at the University of Pennsylvania
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४

इंसान के काटने के कारण होने वाला हाथ का सबसे आम संक्रमण उस व्यक्ति की उंगलियों की हड्डियों में होता है, जो दूसरे किसी व्यक्ति को मुंह में मुक्का मारता है (इसे बंधी मुठ्ठी की चोट या लड़ाई के दौरान दांतों से लगी चोट कहा जाता है)। पशुओं का काटना भी हाथों के संक्रमण के आम कारण हैं। इंसान या पशुओं के काटने पर कई प्रकार के जीवाणु घाव को संक्रमित कर सकते हैं। दांतों से काटने के कारण लगने वाली सभी चोट खतरनाक हो सकती हैं और ये गंभीर संक्रमण या गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं (जैसे कि टेंडन के संक्रमण या संक्रामक अर्थराइटिस)।

दांत से काटने के कारण लगी चोट में संक्रमण होने पर दर्द, सूजन, लालिमा और गांठ पैदा हो सकती है।

(हाथ के विकारों का विवरण भी देखें।)

दांत से काटने के कारण हाथ में होने वाले संक्रमणों का निदान

  • डॉक्टर की जांच

  • एक्स-रे

  • कल्चर

हालांकि, डॉक्टर हाथ की जांच करके दांत से काटने पर लगी चोट के संक्रमण का निदान करते हैं, लेकिन फ्रैक्चर, दांत या अन्य बाहरी चीज़ का पता लगाने के लिए अक्सर एक्स-रे किया जाता है, जिससे संक्रमण उत्पन्न या संक्रमण और बिगड़ सकता है।

संक्रमण उत्पन्न कर रहे जीवाणु का प्रकार जानने के लिए, डॉक्टर घाव के अंदर का स्वैब लेते हैं या घाव से मवाद का सैंपल निकालते हैं और उन जीवाणुओं को लैबोरेटरी में उगाने (कल्चर करने) की कोशिश करते हैं।

दांतों से काटने के कारण होने वाले हाथों के संक्रमण का उपचार

  • घाव की पूरी सफाई

  • एंटीबायोटिक्स

घाव को अच्छी तरह से साफ़ किया जाना चाहिए। डॉक्टर पूरे घाव को साफ़ करना सुनिश्चित करने के लिए आमतौर पर सर्जरी की प्रक्रिया करते हैं। बाद में, वे घाव को सूखने के लिए खुला छोड़ देते हैं। अगर संक्रमण गंभीर न हो और घाव गहरा न हो, तो संक्रमण का फैलना रोकने के लिए लोगों को खाने के लिए एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं। अगर डॉक्टर को संदेह हो कि हड्ड्यों के जोड़ में संक्रमण हो सकता है (संक्रामक अर्थराइटिस), तो जोड़ की स्थायी क्षति को रोकने के लिए नसों (नस के माध्यम से) के ज़रिए एंटीबायोटिक्स दिए जा सकते हैं। किस व्यक्ति के लिए कौन-सा एंटीबायोटिक प्रभावी रहेगा, यह उस व्यक्ति के समुदाय में सामान्य तौर पर मिलने पर जीवाणुओं पर निर्भर करता है। यदि संक्रमण गंभीर है, तो व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया जाता है और नस के ज़रिए एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं।

क्या आप जानते हैं...

  • दांत से काटने के कारण हुए संक्रमण को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय घाव को अच्छी तरह साफ़ करना और उसमें से मवाद को जल्द से जल्द निकाल देना होता है।

घाव को साफ़ रखने और सूजन को कम करने के लिए लोग घाव पर ड्रेसिंग करवाते हैं और जितना हो सके हाथ को ज़्यादा से ज़्यादा बार ऊँचा उठाकर रखते हैं। कभी-कभी लोग, हाथ को सबसे अधिक कार्यक्षमता वाली स्थिति में स्थिर रखने के लिए स्प्लिंट बांधते हैं, ताकि घाव जल्दी ठीक हो सके।

हाथ का स्प्लिंट

घाव भरने के दौरान, स्प्लिंट हाथ को सबसे ज़्यादा कार्यक्षमता वाली स्थिति में स्थिर रखने में मदद करता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID