- पैर और टखने की समस्याओं का विवरण
- एचिलिस टेंडन बर्साइटिस
- एचिलिस टेंडन एंथेसोपैथी
- बुनियन
- पाँव की तंत्रिकाओं में समस्या
- फ़्रीबर्ग रोग
- हैमर टो
- इन्फ़ीरियर कैल्केनियल बर्साइटिस
- मीडियल एंड लैटरल प्लैंटार नर्व एन्ट्रैपमेंट
- मेटाटार्सल जोड़ का दर्द
- पाँव के तलवे के अगले भाग में दर्द (मेटाटार्सेलजिया)
- प्लैंटार फ़ैसाइटिस
- प्लैंटार फ़ाइब्रोमैटोसिस
- सेसमोइडाइटिस
- टार्सल टनल सिंड्रोम
- टिबिअलिस पोस्टीरियर टेंडिनोसिस और टिबिअलिस पोस्टीरियर टेनोसाइनोवाइटिस
फ़्राइबर्ग रोग पाँव के तलवे के अगले भाग में हड्डियों के भागों के ऊतकों का मर जाना (नेक्रोसिस) होता है, आमतौर पर पाँव के अंगूठे से आगे (दूसरे मेटाटार्सल हेड) वाली जगह पर।
(पंजों की समस्याओं का संक्षिप्त वर्णन भी देखें।)
फ़्राइबर्ग रोग पाँव के तलवे के अगले भाग में दर्द (मेटाटार्सेलजिया) का आम कारण होता है। इसका कारण हड्डी की चोट होती है। यह विकार अक्सर उन लड़कियों में होता है जो किशोरावस्था से गुज़र रही हों और जो तेज़ी से बड़ी हो रही हों या उन लोगों में जिनमें पाँव के अंगूठे के आधार से जुड़ी हड्डी (पहली मेटाटार्सल हड्डी) छोटी होती है या दूसरी मेटाटार्सल हड्डी लंबी होती है। दोनों मामलों में, दूसरे मेटाटार्सल हेड पर बार-बार दबाव पड़ सकता है जैसे नाचने, जॉगिंग करने, या दौड़ने के दौरान।
फ़्राइबर्ग रोग के लक्षण
फ़्राइबर्ग रोग वाले लोगों में, दर्द आमतौर पर वज़न वहन करते समय अधिक हो जाता है, विशेष रूप से जब पाँव से धक्का दे देते हैं या ऊँची एड़ी के जूते पहनते हैं। जोड़ में सूजन और कड़ापन हो सकता है।
फ़्राइबर्ग रोग का निदान
एक्स-रे
फ़्राइबर्ग रोग की जांच की पुष्टि करने के लिए डॉक्टर एक्स-रे करते हैं।
फ़्राइबर्ग रोग का इलाज
फ़ुटवियर में बदलाव या ऑर्थोसेस
कभी-कभी सर्जरी
नीची-एड़ी के जूते, शायद वे जिनमें सामान्य से मोटे तले और गोलाकार एड़ी वाले (जिसे रॉकर सोल मोडिफ़िकेशन कहते हैं), या जूते में रखने वाले या दूसरे डिवाइस जो प्रभावित जोड़ों या दर्द की जगहों पर दबाव कम करने के लिए पाँव की स्थिति या उसके हिलने-डुलने की सीमा को बदलते हैं (ऑर्थोसेस) मददगार होते हैं।
ऊतक को और अधिक समस्या से बचाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।