ऑटोइम्यून बीमारियाँ

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

ऑटोइम्यून बीमारी क्या है?

प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर की सुरक्षा प्रणाली है। यह आपको बीमारी और संक्रमण से बचाने में मदद करता है। इम्यून सिस्टम, आमतौर पर हमलावर बैक्टीरिया, वायरस और कैंसर कोशिकाओं पर हमला लरता है। ऑटोइम्यून बीमारी में, आपका इम्यून सिस्टम, आपके शरीर पर हमला करती है।

  • बहुत सी अलग-अलग ऑटोइम्यून बीमारियां होती हैं

  • ऑटोइम्यून बीमारियों के लक्षण इस बात पर निर्भर हैं कि आपको कौन सी बीमारी है और आपके शरीर का कौन सा हिस्सा इससे प्रभावित है

  • ऑटोइम्यून बीमारी की जांच के लिए डॉक्टर रक्त जांच करते हैं

  • डॉक्टर, इम्यून सिस्टम को धीमा करने वाली दवाओं के ज़रिए ऑटोइम्यून बीमारियों का इलाज करते हैं

ऑटोइम्यून रोग, आपके शरीर के लगभग किसी भी हिस्से पर हमला कर सकते हैं:

ऑटोइम्यून बीमारी की वजह क्या है?

आपका इम्यून सिस्टम, आपके स्वस्थ ऊतकों पर हमला करता है। यह इस तरह काम करता है:

  • आमतौर पर, आपका इम्यून सिस्टम, खतरनाक या गैर-स्वास्थ्यकर पदार्थों (जैसे बैक्टीरिया या वायरस) पर हमला करके आपके शरीर को बीमारी से बचाता है

  • ऑटोइम्यून बीमारियों में, आपका इम्यून सिस्टम, आपके शरीर के स्वस्थ हिस्सों को हमलावर पदार्थ समझ लेने की गलती करता है

  • आपका इम्यून सिस्टम, इसके बाद आपकी स्वस्थ कोशिकाओं या ऊतकों पर हमला करता है, जैसे वे कुछ ऐसे पदार्थ हों, जो आपको बीमार करने वाले हैं

  • इसी वजह से ऑटोइम्यून बीमारी के लक्षणों पैदा होते हैं

कुछ विशेष लोगों को ऑटोइम्यून बीमारी होने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि यह उनके परिवार में पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलती है।

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ऑटोइम्यून बीमारी होने की संभावना ज़्यादा होती है।

ऑटोइम्यून बीमारी के लक्षण कौन से हैं?

आपको कौन सी बीमारी है और आपके शरीर का कौन सा हिस्सा प्रभावित है, इस आधार पर इसके लक्षण अलग-अलग होते हैं। हालांकि, सामान्य तौर पर, ऑटोइम्यून बीमारी की वजह से सूजन और ऊतकों की क्षति होती है। आपको इनमें से एक या अधिक लक्षण पैदा हो सकते हैं:

  • दर्दयुक्त जोड़

  • जोड़ों में सूजन होना, लाल होना

  • खुजली

दूसरी ऑटोइम्यून बीमारियों से सांस लेने में परेशानी, पीलिया (त्वचा और आँखें पीली होना), कमज़ोरी और भ्रम हो सकता है। आपकी किडनी खराब हो सकती है।

कभी-कभी ऑटोइम्यून बीमारी की वजह से मौत हो सकती है।

डॉक्टर यह कैसे पता लगाते हैं कि मुझे ऑटोइम्यून बीमारी है या नहीं?

अगर डॉक्टरों को ऑटोइम्यून बीमारी की शंका होती है, तो वे आपके लक्षणों के बारे में पूछेंगे, आपकी जांच करेंगे और रक्त जांच करेंगे।

डॉक्टर ऑटोइम्यून बीमारी का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर आमतौर पर यह करते हैं:

  • आपको ऐसी दवाएं देना, जिससे आपका इम्यून सिस्टम और आपके शरीर पर इसका हमला धीमा हो जाए

इसके लिए डॉक्टरों द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे आम दवाएं कॉर्टिकोस्टेरॉइड, जैसे कि प्रेडनिसोन हैं। डॉक्टर कभी-कभी आपके इम्यून सिस्टम को धीमा करने के लिए तेज़ दवाओं का इस्तेमाल करते हैं।

इन दवाओं का खराब प्रभाव यह होता है कि इनसे आपके शरीर के लिए इन्फेक्शन से लड़ना मुश्किल हो जाता है। कुछ विशेष दवाओं से आपके कैंसर का खतरा बढ़ भी सकता है। आपका डॉक्टर, आपको कोई और बीमारी होने से रोकने में सहायता करने के लिए आपकी सूक्ष्मता से जांच करेगा।

अधिकांश ऑटोइम्यून रोग लंबी अवधि के होते हैं, और जिन लोगों को ये रोग होते हैं उनके लिए अक्सर अपने बाकी पूरे जीवन के लिए दवा लेना ज़रूरी होता है।