रेटिना का अलग होना

(अलग हुआ रेटिना)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

रेटिना आपकी आँख के पीछे स्थित कोशिकाओं की एक परत है जो प्रकाश-संवेदी होती है और मस्तिष्क को संकेत भेजती है ताकि आप देख सकें।

रेटिना के अलग होने का क्या मतलब है?

रेटिना के अलग होने का मतलब है कि रेटिना आँख के पिछवाड़े से अलग हो गई है। आपकी रेटिना पूरी और आंशिक रूप से अलग हो सकती है।

  • आपकी रेटिना के अलग होने की अधिक संभावना है यदि आपको निकटदृष्टिता (दूर की वस्तुओं को साफ-साफ देखने में कठिनाई) है, आपकी आँख की सर्जरी हुई है, या आपकी आँख में चोट लगी है।

  • लक्षणों में शामिल है, अचानक दृष्टि का चला जाना या चमकती रोशनियाँ या फ्लोटर (काले धब्बे जो आपकी दृष्टि के पार चलते हुए लगते हैं) दिखना

  • आपको लग सकता है कि जैसे आपकी दृष्टि पर कोई पर्दा डाल दिया गया है

  • डॉक्टर एक विशेष स्कोप से आपकी आँख में देखकर अलग हो गई रेटिना को देख सकते हैं

  • उपचार से आपको दृष्टि की अधिक हानि से बचने में आम तौर पर मदद मिल सकती है

कुछ मामलों में, आपकी दृष्टि वापस नहीं आती है। यदि आपको कोई लक्षण हैं, तो दृष्टि की स्थायी हानि से बचने के लिए तत्काल आँख के डॉक्टर को दिखाएं।

रेटिना को देखना

रेटिना क्यों अलग होती है?

रेटिना फटने के बाद अलग हो सकती है। जब आपकी उम्र अधिक होती है और यदि आपको निम्नलिखित है तो रेटिना में फटन होती है:

  • गंभीर निकटदृष्टिता (दूर की वस्तुओं को साफ-साफ देखने में कठिनाई होना)

  • मोतियाबिंद (आपकी आँख में लेंस का धुँधला होना) के लिए सर्जरी करवाई है

  • आँख में चोट

  • आम तौर से रेटिना का किनारे पर पतला होना और उस पर निशान पड़ना या उसमें छोटी-छोटी फटन होना

  • रेटिना के सामने स्थित जेली-नुमा तरल का सूखना और सिकुड़ना जो उसे आँख के पिछवाड़े से दूर खींचता है

  • रेटिना के पीछे तरल या रक्त का जमा होना

  • रेटिना को प्रभावित करने वाले अन्य रोग, जैसे कि मधुमेह

  • परिवार में ऐसे लोग जिनकी रेटिना अलग हो चुकी है

रेटिना के अलग होने के क्या लक्षण हैं?

कुछ लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं। यदि आपको लक्षण होते भी हैं, तो आपको कई दर्द नहीं होगा, लेकिन आपको निम्नलिखित अचानक हे सकते हैं:

  • बहुत सारे फ्लोटर (काले धब्बे जो वास्तव में वहाँ नहीं होते हैं लेकिन आपकी दृष्टि के क्षेत्र के पार चलते हुए लगते हैं)

  • चमकती रोशनी के फ्लैश

  • धुंधला दिखाई देना

  • दृष्टि की हानि जो किनारों पर शुरू होती है और अंदर की ओर फैलती है

  • आपकी दृष्टि के क्षेत्र में भूरापन जो आपकी दृष्टि के ऊपर पर्दे के गिरने के समान दिखता है

  • कभी-कभी, दृष्टि की तेजी से हानि

आम तौर से एक बार में एक आँख की रेटिना अलग होती है।

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मेरी रेटिना अलग हो गई है?

डॉक्टर:

  • आपकी आँखों में आई ड्रॉप्स डालेंगे

  • एक ऑफ्थैल्मोस्कोप से आपकी रेटिना को देखेंगे

  • कभी-कभी, आपकी आँखों के पिछवाड़े के चित्र देखने के लिए अल्ट्रासाउंड का प्रयोग करेंगे

डॉक्टर रेटिना के अलग होने का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर रेटिना के अलग होने का उपचार कारण पर निर्भर करते हुए अलग-अलग तरीकों से करते हैं। डॉक्टर फटी हुई या अलग हो गई रेटिना की मरम्मत के लिए:

  • रेटिना को वापस अपनी जगह में धकेलने के लिए आँख में हवा या गैस इंजेक्ट करते हैं

  • रेटिना के अलग होने की जगह पर आँख के पीछे के बाहर की ओर के हिस्से को दबाते हैं ताकि वह वापस जुड़ जाए

  • कभी-कभी, आपकी आँख के चारों ओर सिलिकॉन बैंड लगाते हैं (जिसे स्क्लेरल बकल कहते हैं)

यदि आपकी रेटिना में फटन है, तो फटन के बंद करने और क्षेत्र को अलग होने से रोकने के लिए डॉक्टर लेज़र या फ्रीज़िंग उपकरण का उपयोग करेंगे।

आम तौर से, आपकी रेटिना की मरम्मत के बाद आपकी दृष्टि वापस आ जाती है। आपको दृष्टि का कुछ स्थायी नुकसान हो सकता है यदि:

  • आपकी रेटिना को अलग होकर कई दिन या हफ्ते हो गए हैं

  • आपकी आँख में रक्तस्राव हो रहा है या निशान पड़ चुके हैं

  • आपकी मैक्युला अलग हो गई है या जख्मी है

मैक्युला रेटिना का एक छोटा सा क्षेत्र है जहाँ प्रकाश-संवेदी कोशिकाएं अधिक संख्या में होती हैं। जब आप किसी चीज को सीधे देखते हैं तब बारीकियों को देखने के लिए मैक्युला महत्वपूर्ण होती है।