क्रोनिक विकार और बिना पर्चे वाली दवाएँ

डिसऑर्डर

OTC दवाएँ

सावधानियां

शराब की लत

सर्दी का इलाज

शराबियों को ठीक करने के लिए सर्दी की दवाओं सहित अल्कोहल वाले किसी भी उत्पाद से बचने के बारे में सतर्क रहना ज़रूरी है। कुछ उत्पादों में 25% तक अल्कोहल होता है।

मधुमेह

सर्दी-खांसी की दवा

डायबिटीज वाले लोगों को डीकंजेस्टेंट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि ये दवाएँ डायबिटिज़ को खराब कर सकती हैं और इनके दुष्प्रभाव खतरनाक हो सकते हैं।

कफ़ सिरप

डायबिटीज़ वाले लोगों को ऐसे तरल उत्पादों का पता लगाने में मदद की आवश्यकता हो सकती है जिनमें शुगर, कफ़ सिरप शामिल नहीं है।

बढ़ा हुआ प्रोस्टेट

एंटीहिस्टामाइंस

सर्दी-खांसी की दवा

बढ़े हुए प्रोस्टेट वाले लोगों को एंटीहिस्टामाइन और डीकंजेस्टेंट लेने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि इसके दुष्प्रभाव खतरनाक हो सकते हैं।

ग्लूकोमा

एंटीहिस्टामाइंस

सर्दी-खांसी की दवा

एंटीहिस्टामाइन या सर्दी-खांसी की दवा लेने से कुछ प्रकार के ग्लूकोमा जटिल हो सकते हैं।

हृदय रोग

एंटासिड

सर्दी का इलाज

एनाल्जेसिक

दिल की बीमारी वाले लोगों को डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए, ताकि उन्हें एंटासिड या सर्दी का इलाज चुनने में मदद मिल सके जो उनकी प्रिस्क्रिप्शन दवाओं के साथ इंटरैक्ट नहीं करता है। कुछ एनाल्जेसिक जैसे NSAID दिल की बीमारी को खराब कर सकते हैं।

सर्दी-खांसी की दवा

दिल की बीमारी वाले लोगों को डीकंजेस्टेंट लेने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि इनके दुष्प्रभाव खतरनाक हो सकते हैं।

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन)

एनाल्जेसिक

एंटासिड

हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को एनाल्जेसिक या एंटासिड चुनने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

सर्दी-खांसी की दवा

हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को डीकंजेस्टेंट लेने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि इनके दुष्प्रभाव खतरनाक हो सकते हैं।

हाइपोथायरॉइडिज़्म (थायरॉयड ग्लैंड की अधिक गतिविधि)

सर्दी-खांसी की दवा

हाइपोथायरॉइडिज़्म वाले लोगों को डीकंजेस्टेंट लेने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि इनके दुष्प्रभाव खतरनाक हो सकते हैं।

गुर्दा विकार

एंटासिड

NSAID

किडनी की बीमारी वाले लोगों को एंटासिड चुनने या NSAID का उपयोग करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

NSAID = बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेट्री दवाएँ, OTC = बिना पर्चे वाली।