हाथ के ऑस्टिओअर्थराइटिस में सूजन, दर्द और कभी-कभी उंगलियों के जोड़ों (विशेष रूप से सबसे बाहरी वाले) पर सिस्ट हो जाती है।
हाथ के पुराने ऑस्टिओअर्थराइटिस के कारण उंगलियों के सबसे बाहरी जोड़ों (हेबर्डन नोड्स) और उंगलियों के मध्य जोड़ों (बूचर्ड नोड्स) की हड्डियाँ बड़ी हो जाती हैं। ये जोड़ और अंगूठे का आधार कठोर हो जाता है और कभी-कभी इनमें दर्द होता है। इससे आमतौर पर कलाई और उगलियों व हाथ के बीच के जोड़ प्रभावित नहीं होते हैं। जोड़े गए जोड़ अपनी जगह से अलग हट सकते हैं।
© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया
डॉ. पी. मराज़ी / विज्ञान फोटो लाइब्रेरी
(हाथ के विकारों का विवरण भी देखें।)
हाथ के ऑस्टिओअर्थराइटिस का निदान
डॉक्टर की जांच
एक्स-रे
रक्त की जाँच
डॉक्टर आमतौर पर जांच के आधार पर हाथ के ऑस्टिओअर्थराइटिस का निदान कर सकते हैं। इस विकृति को एक्स-रे पर भी देखा जा सकता है।
रूमैटॉइड अर्थराइटिस और अन्य प्रकार के अर्थराइटिस की संभावना को ख़ारिज करने के लिए, डॉक्टर सूजन के संकेत देखने के लिए खून की जांच कर सकते हैं। जिन लोगों को ऑस्टिओअर्थराइटिस होता है, उनमें यह टेस्ट हमेशा निगेटिव आता है।
हाथ के ऑस्टिओअर्थराइटिस का उपचार
दर्द दूर करने के उपाय
कभी-कभी कॉर्टिकोस्टेरॉइड का इंजेक्शन या सर्जरी आवश्यक हो सकती है
हाथ के ऑस्टिओअर्थराइटिस के उपचार में गर्म पानी में रेंज-ऑफ-मोशन अभ्यास (अभ्यास के दौरान दर्द को दूर करने और जोड़ों को जितना संभव हो उतना लचीला रखने के लिए), आराम, डिफ़ॉर्मिटी को रोकने के लिए रुक-रुक कर स्प्लिंटिंग करना शामिल हो सकते हैं, दर्द और सूजन को दूर करने के लिए एनाल्जेसिक या बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इन्फ़्लेमेटरी दवाएँ (NSAID) लगाई जाती हैं या मुँह के द्वारा दी जाती हैं।
कभी-कभी, दर्द से राहत देने और गति बढ़ाने के लिए गंभीर रूप से प्रभावित जोड़ों में कॉर्टिकोस्टेरॉइड का इंजेक्शन देना पड़ सकता है।
कभी-कभी, जब ऑस्टिओअर्थराइटिस उन्नत स्टेज में होता है और अन्य उपचार प्रभावी नहीं होते हैं, ऐसे में जोड़ों का पुनर्निर्माण किया जा सकता है या उन्हें सर्जरी से जोड़ा जा सकता है। हाथ का वह जोड़ जिसे ऑस्टिओअर्थराइटिस के लिए अक्सर सर्जरी की आवश्यकता होती है, वह अँगूठे के आधार भाग में होता है।