प्रसव पीड़ाप्रसूति का पहला चरण है। प्रसव के दौरान आपकी कोख (गर्भाशय) की मांसपेशियां आपकी गर्भाशय ग्रीवा को खोलने और आपके बच्चे को बाहर धकेलने के लिए बार-बार सिकुड़ती हैं। इस तंग होने की गतिविधि को संकुचन कहा जाता है।
प्रसव में प्रसूति का दूसरा और तीसरा चरण शामिल है। बच्चे का प्रसव दूसरा चरण है। आफ्टरबर्थ (प्लेसेंटा) का बाहर आना तीसरा चरण है। इन चरणों के दौरान, बच्चा और फिर आफ्टरबर्थ (प्लेसेंटा) आपकी जन्म नली से गुज़रते हैं और बाहर आते हैं।
सिज़ेरियन डिलीवरी (सी-सेक्शन) तब होती है जब डॉक्टर आपके पेट में बने चीरे के माध्यम से आपके बच्चे को जन्म देते हैं।
अधिकांश समय, प्रसव अच्छी तरह से हो जाता है, लेकिन संभावित जटिलताओं के लिए डॉक्टर आप पर नज़र रखेंगे।
मैं अपने बच्चे को कहां जन्म दूंगी?
आमतौर पर, आप एक अस्पताल या बर्थिंग सेंटर में होंगे।
कुछ अस्पतालों में, आपको प्रसव पीड़ा के लिए एक कमरे में और प्रसव के लिए दूसरे कमरे में रहना होगा।
अन्य सुविधाओं में, आप प्रसव पीड़ा और प्रसव दोनों के लिए एक ही कमरे में रहेंगे।
जब मैं जन्म देती हूं तो क्या होता है?
जब आप जन्म देने वाली होती हैं, तो डॉक्टर और नर्स आपको लेटने और बैठने के बीच आंशिक बैठने की स्थिति में आने में मदद कर सकते हैं। यह स्थिति:
बच्चे को आपकी योनि की ओर धीरे-धीरे नीचे ले जाने में मदद करती है
इसमें आपकी पीठ या पेल्विस को चोट लगने की संभावना कम होती है
कुछ महिलाएं लेट कर या अन्य स्थितियों में जन्म देना पसंद करती हैं।
प्रसव के दौरान, आपका डॉक्टर या दाई निम्नलिखित कार्य करेंगे:
आपके बच्चे के सिर की स्थिति निर्धारित करने के लिए आपकी योनि की जांच करेंगे
आपको पेट के भीतर दबाव बढ़ाने और प्रत्येक संकुचन के साथ धक्का देने के लिए कहेंगे
प्रसव के दौरान जैसे ही आपका बच्चा आपकी योनि से बाहर आता है उसके सिर को सहारा देंगे ताकि आपकी योनि को फटने से रोका जा सके
प्रसव के दौरान, आपके बच्चे के शरीर को एक तरफ पलटेंगे ताकि कंधे एक-एक करके बाहर आ जाएं
बच्चे को पकड़ेंगे
आपके बच्चे के जन्म के बाद, आपके डॉक्टर या दाई:
तरल पदार्थ और श्लेम को आपके बच्चे की नाक और मुंह से सक्शन करके निकालते है
गर्भनाल पर एक क्लैंप लगाएंगे और इसे काट देंगे—इससे आपको या आपके बच्चे को कोई हानि नहीं पहुंचती
आपके बच्चे को सुखाएंगे और उसे कंबल में लपेटेंगे
आपके बच्चे को बेसिनेट में या आपकी बाहों में रखेंगे
प्रसव में क्या मदद कर सकता है?
कभी-कभी एक डॉक्टर प्रसव की गति को बढ़ा देते हैं क्योंकि बच्चे या मां को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है डॉक्टर निम्नलिखित का उपयोग करके बच्चे के प्रसव की गति को बढ़ा सकते हैं:
वैक्यूम एक्सट्रैक्शन (एक सक्शन कप उपकरण जो डॉक्टर को आपके बच्चे को बाहर निकालने में मदद करता है)
चिमटे (एक पकड़नेवाला उपकरण जो डॉक्टर को आपके बच्चे को बाहर निकालने में मदद करता है)
एपिसीओटॉमी (जन्म नली को चौड़ा करने के लिए आपके योनि ऊतक में एक छोटा सा चीरा बनाते हैं जो आपके बच्चे को बाहर आने में मदद करता है)
प्लेसेंटा कैसे बाहर आता है
आपका प्लेसेंटा आफ्टरबर्थ (जन्म के बाद) है। यह आपके गर्भाशय से जुड़े ऊतक का एक प्लेट के आकार का टुकड़ा है जो आपके बच्चे को ऑक्सीजन और पोषक तत्व प्रदान करता है। यह आपके बच्चे की गर्भनाल से जुड़ा हुआ है।
आमतौर पर, आपकी प्रसूति के 30 मिनट के भीतर प्लेसेंटा अपने आप बाहर आ जाता है
डॉक्टर या दाई आपके पेट की मालिश कर सकते हैं और आपको ऑक्सीटोसिन नामक दवा दे सकते हैं ताकि आपके गर्भाशय के संकुचन में मदद मिल सके और प्लेसेंटा को बाहर निकाला जा सके
यदि प्लेसेंटा बाहर नहीं आता है या उसका केवल एक हिस्सा ही बाहर आता है, तो डॉक्टर को प्लेसेंटा को निकालने के लिए आपके गर्भाशय में हाथ डालना पड़ सकता है।
प्रसव के बाद क्या होता है?
प्लेसेंटा निकलने के बाद, आपका डॉक्टर या दाई निम्नलिखित का उपयोग करके आपके गर्भाशय के संकुचन में मदद कर सकते हैं:
पेट की मालिश
ऑक्सीटोसिन नामक दवा
आपके डॉक्टर आपकी गर्भाशय ग्रीवा और योनि में किसी भी चीरे को टांके लगाएंगे
फिर आप और आपका बच्चा रिकवरी रूम में कई घंटे साथ में बिताएंगे। कुछ अस्पतालों में, आपका बच्चा आपके संपूर्ण आवास के दौरान आपके साथ आपके कमरे में रहेगा। अन्य अस्पतालों में, आपका बच्चा नर्सरी में भी समय बिताएगा।
ज़्यादातर समस्याएं आपके प्रसव के 24 घंटों के भीतर होती हैं। नर्स और डॉक्टर उस दौरान नियमित रूप से आपकी और आपके बच्चे की जांच करेंगे।