अंडाशयी कैंसर, फैलोपियन ट्यूब कैंसर और पेरिटोनियल कैंसर

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

अंडाशयी कैंसर मतलब अंडाशय का कैंसर है। यह फ़ैलोपियन ट्यूब कैंसर से संबंधित है, जो अंडाशय से गर्भाशय तक जाने वाली नलियों में विकसित होता है। यह पेरिटोनियल कैंसर से भी जुड़ा है, जो पेट को लाइन करने वाले ऊतकों का कैंसर है।

अंडाशयी कैंसर क्या है?

अंडाशयी कैंसर एक महिला के अंडाशय में कैंसर है। अंडाशय दो सेक्स ग्रंथियां हैं जिनमें महिला के अंडे होते हैं।

  • अंडाशयी कैंसर आमतौर पर 50 और 70 की उम्र के बीच की महिलाओं में होता है

  • अंडाशयी कैंसर का जल्दी पता लगाना मुश्किल है क्योंकि यह अक्सर पहले लक्षण पैदा नहीं करता

  • अंडाशयी कैंसर का इलाज करने के लिए, डॉक्टर आमतौर पर अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब और गर्भाशय दोनों को हटा देते हैं

महिला के आंतरिक प्रजनन अंगों की रचना

अंडाशयी कैंसर के लक्षण क्या हैं?

पहला लक्षण आपके निचले पेट क्षेत्र में असुविधा हो सकती है क्योंकि अंडाशय बड़ा हो जाता है ।

अन्य शुरुआती लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:

  • पेट फूलना

  • भूख न लगना

  • गैस से जुड़ा दर्द

  • पीठ दर्द

बाद के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:

  • सूजा हुआ पेट

  • आपके निचले पेट में दर्द

  • वज़न का घटना

अगर मुझे अंडाशयी कैंसर है तो डॉक्टर कैसे बता सकते हैं?

अंडाशयी कैंसर को जल्दी पकड़ना मुश्किल हो सकता है क्योंकि बहुत ज़्यादा स्पष्ट लक्षण नहीं हैं। और आपके डॉक्टर को आपके नियमित चेकअप के दौरान कुछ भी असामान्य नहीं लग सकता है। कभी कभी, आपके डॉक्टर को लग सकता है कि आपका एक अंडाशय जितना होना चाहिए उससे बड़ा महसूस होता है।

यदि आपके डॉक्टर को संदेह होता है कि आपको अंडाशयी कैंसर हो सकता है, तो आपको आमतौर पर निम्नलिखित से गुज़रना होगा:

यदि अल्ट्रासाउंड में ऐसा लगता है कि आपको कैंसर है, तो आपके डॉक्टर ऐसा कर सकते हैं:

डॉक्टर अंडाशयी कैंसर का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर सर्जरी के साथ अंडाशयी कैंसर का इलाज करते हैं, आमतौर पर निम्नलिखित को हटाकर:

  • अंडाशय

  • फैलोपियन ट्यूब

  • गर्भाशय

डॉक्टर तब आमतौर पर आपको किसी भी शेष कैंसर को नष्ट करने के लिए कीमोथेरपी देते हैं।

कैंसर कहां फैला है, इसके आधार पर डॉक्टर सर्जरी के बजाय या उससे पहले कीमोथेरपी का उपयोग कर सकते हैं।

सिवाय की इसे जल्दी पहचान लिया जाए, अंडाशयी कैंसर अक्सर उपचार के बाद वापस आता है। डॉक्टर वापस आए हुए अंडाशयी कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरपी का उपयोग करते हैं।

मैं अंडाशयी कैंसर को कैसे रोक सकता हूँ?

कुछ महिलाओं में ऐसे जीन होते हैं जो अंडाशयी कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं। इन जीनों कोBRCA1 और BRCA2 कहा जाता है। वे स्तन कैंसर के जोखिम को भी बढ़ाते हैं। यदि आपके परिवार के सदस्य हैं जिन्हें स्तन या अंडाशयी कैंसर हुआ है, तो आपको जीन परीक्षण के बारे में अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। यदि आपके पास इनमें से एक जीन है, तो आपके अंडाशय को हटाने से कैंसर को रोकने में मदद मिल सकती है।