माहवारी चक्र क्या है?
माहवारी चक्र एक प्रक्रिया है जिससे एक महिला की प्रजनन प्रणाली गर्भावस्था को संभव बनाने के लिए अंडाशय से एक अंड रिलीज़ करने के क्रम से हर महीने गुज़रती है।
माहवारी (माहवारी) योनि से मासिक रक्तस्राव है जो प्रत्येक माहवारी चक्र की शुरुआत में होता है। माहवारी के दौरान, गर्भाशय की परत निकल जाती है और माहवारी के रक्त के रूप में रिलीज़ होती है।
मासिक माहवारी चक्र में:
एक अंड परिपक्व होता है और रिलीज़ होता है (अंडोत्सर्ग (ओव्यूलेशन) नामक एक प्रक्रिया)
गर्भाशय की परत रक्त वाहिकाओं के साथ सूज जाती है जिससे यदि अंड का पुरुष के किसी शुक्राणु द्वारा गर्भाधान हो जाता है तो उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हो
गर्भाधान हुआ अंड गर्भाशय की परत से जुड़ जाता है और बढ़ने लगता है या
अंड का गर्भाधान नहीं होता है, इसलिए यह जुड़ता नहीं है, और गर्भाशय की परत निकल जाती है और माहवारी के रक्त के रूप में रिलीज़ होती है
माहवारी चक्र के दिनों को एक माहवारी के पहले दिन से अगली माहवारी की शुरुआत तक गिना जाता है। एक माहवारी चक्र आमतौर पर 25 से 35 दिनों के बीच रहता है लेकिन यह महीने दर महीने भिन्न हो सकता है। आमतौर पर, माहवारी 3 से 7 दिनों तक रहती है।
लगभग 13 साल की उम्र में लड़कियों को युवावस्था के दौरान माहवारी आना शुरू हो जाती है, और 52 साल की उम्र के आसपास रजोनिवृत्ति पर बंद हो जाती है
माहवारी की शुरुआत से लगभग 14 दिन पहले अंडाशय एक अंड (अंडोत्सर्ग) रिलीज़ करते हैं
एक महिला के गर्भवती होने की सबसे अधिक संभावना होती है यदि वह अंडोत्सर्ग से 3 दिन पहले असुरक्षित यौन संबंध बनाती है (माहवारी की शुरुआत से लगभग 17 दिन पहले)