विषय संसाधन
खटमल क्या होते हैं?
खटमल नन्हे और पंखहीन कीड़े होते हैं जो गद्दों की दरारों में और पलंग के फ़्रेम, कुशन और दीवारों में छिपकर रहते हैं। वे लोगों और कुछ पशुओं का रक्त पीकर जीते हैं।
खटमल दिन में छिप जाते हैं, इसलिए दिन में आपको वे लगभग कभी-भी दिखाई नहीं देते हैं
वे रात में बाहर निकलते हैं और आपके सोए होने के दौरान आपको काटते हैं
खटमल के काटने से आपकी नींद तो नहीं टूटती है, लेकिन सुबह में काटने का लाल निशान दिखाई देता है जिसमें खुजली होती है
आपको आपकी चादरों या गद्दे पर रक्त के नन्हे धब्बे या गहरे रंग के धब्बे दिख सकते हैं
खटमलों का होना बहुत तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन वे रोग नहीं फैलाते हैं
खटमलों से छुटकारा मुश्किल है, लेकिन एक्सटर्मिनेटर (पेस्ट कंट्रोल पेशेवर) इसमें मदद कर सकते हैं
अगर आप रात भर किसी ऐसे स्थान पर रुकें जहां खटमल हैं, तो वे आपके सूटकेस और बैग में घुसपैठ कर सकते हैं। फिर वे खटमल आपके साथ-साथ आपके ठहराव के अगले पड़ाव तक पहुंच सकते हैं, जिसमें आपका घर भी शामिल है।
चित्र सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के ज़रिए CDC/हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, डॉ. गैरी एल्पर्ट, अर्बन पेस्ट्स-इंटिग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट (IPM); डॉ. हैरल्ड हार्लन; और रिचर्ड पोलैक के सौजन्य से।
खटमल के काटने के निशान कैसे दिखते हैं?
खटमल के काटने के निशान आमतौर पर सुबह में आपकी त्वचा पर दिखते हैं, लेकिन यह भी संभव है कि वे कई दिनों तक न दिखें। आपके शरीर पर एक ही रेखा में कई निशान या निशानों के कई समूह हो सकते हैं।
काटे जाने के निशान आमतौर पर:
लाल, उठे हुए, खुजलीदार उभार होते हैं
काटे जाने के निशान ऐसे भी दिख सकते हैं:
नन्हे छेद
बैंगनी चपटे धब्बे
फफोले
काटे जाने के निशान लगभग एक सप्ताह बाद चले जाते हैं। अगर आप काटे जाने के निशानों को खुजाते/खुरचते हैं, तो आपको संक्रमण हो सकता है।
मेरे डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे खटमलों ने काटा है या नहीं?
अगर आप सुबह उन स्थानों पर खुजलीदार उभारों के साथ जागें जो आपकी चादरों से ढके होते हैं, तो डॉक्टर खटमलों द्वारा काटे जाने का संदेह करते हैं। आपकी चादरों पर रक्त के धब्बे मिलना एक मज़बूत संकेत है। वे आपसे आपके गद्दों की और जहां आपकी दीवारें फ़र्श से मिलती हैं वहां मौजूद लकड़ी की मोल्डिंग में मौजूद दरारों की जांच करवा सकते हैं। आपको खटमलों का मल दिख सकता है या कम मामलों में खुद खटमल भी दिख सकते हैं। खटमलों के काटने के निशानों को अन्य कीड़ों के काटने के निशानों से अलग पहचानना मुश्किल हो सकता है।
© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया
डॉक्टर खटमलों के काटने के निशानों का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर काटने से होने वाली खुजली का इलाज इनसे करते हैं:
कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम
एंटीहिस्टामाइन दवा
खटमलों से छुटकारा कैसे मिल सकता है?
किसी पेशेवर एक्सटर्मिनेटर (पेस्ट कंट्रोल पेशेवर) की मदद लेना सर्वोत्तम है। पेस्ट कंट्रोल पेशेवर इनकी सलाह दे सकते हैं:
पर्याक्रमण से ग्रस्त स्थानों की वैक्यूम क्लीनिंग
कपड़ों और बिछौनों को धोना और फिर उन्हें ड्रायर की सबसे गर्म सेटिंग पर सुखाना
पूरे कमरे को गर्म करके उसका तापमान 122° F (50° C) से ऊपर पहुंचा देना
कीटनाशी (कीड़ों को मारने वाले रसायन)
खटमलों पर आमतौर पर आम कीटनाशकों (बग स्प्रे) का प्रभाव नहीं होता है।
खटमलों की रोकथाम कैसे की जाए?
जब आप किसी होटल में या किसी अन्य व्यक्ति के घर पर रुकें, तो अपने सूटकेस या बैग को बंद करके फ़र्श से ऊंचाई पर रखें। खटमलों को फ़र्श पर रखे बैग में रेंगकर घुस जाना अच्छा लगता है।