न्यूरोजेनिक ब्लैडर

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२४

न्यूरोजेनिक मूत्राशय क्या है?

आपका मूत्राशय वह जगह है जहां मूत्र संग्रहीत होता है जब तक कि आप पेशाब (पेशाब) करने के लिए तैयार न हों।

न्यूरोजेनिक मूत्राशय आपके मूत्राशय में जाने वाली तंत्रिकाओं के साथ समस्याओं के कारण मूत्राशय के नियंत्रण की कमी है।

  • आपका मूत्राशय भर सकता है और ओवरफ्लो हो सकता है जिससे मूत्र बाहर निकल सकता है

  • जब आपका मूत्राशय भरा नहीं होता है तब भी आप पेशाब करने की इच्छा महसूस कर सकते हैं

  • डॉक्टर अक्सर दिन में कई बार कैथेटर से आपके मूत्राशय को खाली करते हैं

  • कभी-कभी दवा मदद करती है

  • तुरंत उपचार प्राप्त करने से किडनी की क्षति को रोकने में मदद मिलती है

कुछ तंत्रिका समस्याएं आपके मूत्राशय की मांसपेशियों को सामान्य रूप से सिकुड़ने से रोकती हैं। तब आपका मूत्राशय मूत्र से भर जाता है और आप मूत्र का रिसाव करते हैं। जब आप पेशाब करते हैं, तो आपका मूत्राशय पूरी तरह से खाली नहीं होता है।

अन्य तंत्रिका समस्याएं आपके मूत्राशय की मांसपेशियों को बहुत अधिक या गलत समय पर संकुचित करती हैं। तब आप कई बार पेशाब कर सकते हैं और आप बिना चाहते हुए भी पेशाब कर सकते हैं।

न्यूरोजेनिक मूत्राशय का क्या कारण है?

कारणों में शामिल हैं:

न्यूरोजेनिक मूत्राशय के क्या लक्षण हैं?

मुख्य लक्षण यह है कि जब आप पेशाब करते हैं तो नियंत्रित करने में सक्षम नहीं होना (इनकॉन्टिनेन्स) है। न्यूरोजेनिक मूत्राशय से आप लगातार मूत्र की थोड़ी मात्रा में निकालते रह सकते हैं।

दूसरे लक्षणों में शामिल हैं:

न्यूरोजेनिक मूत्राशय आपके इस जोखिम को बढ़ाता है:

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे न्यूरोजेनिक मूत्राशय की समस्या है?

यदि आपको पेशाब को नियंत्रित करने में समस्या हो रही है तो डॉक्टरों को न्यूरोजेनिक मूत्राशय का संदेह होता है। पेशाब करने के बाद भी आपके मूत्राशय में शेष मूत्र की मात्रा मापने के लिए वे अल्ट्रासाउंड या कैथेटर का उपयोग करेंगे। डॉक्टर परीक्षण भी करते हैं, जैसे कि:

  • किडनी की क्षति का पता लगाने के लिए आपके मूत्र मार्ग का अल्ट्रासाउंड

  • किडनी की कार्यक्षमता की जांच करने के लिए रक्त परीक्षण

यदि ऐसा लगता है कि आपको न्यूरोजेनिक मूत्राशय की समस्या है, तो डॉक्टर अधिक विशिष्ट मूत्राशय परीक्षण कर सकते हैं।

डॉक्टर न्यूरोजेनिक मूत्राशय का उपचार कैसे करते हैं?

यदि आपका मूत्राशय भर जाता है और ठीक से खाली नहीं होता है, तो डॉक्टर:

  • दिन में कई बार आपके मूत्राशय को खाली करने के लिए कैथेटर का उपयोग करेंगे

कैथेटर मूत्र को सभी तरह से निकाल देता है। अपने मूत्राशय को भरने से पहले आप कैथेटर का इतना ज़्यादा उपयोग करते हैं कि आपका मूत्र लीक करने लगता है। डॉक्टर हर समय कैथेटर लगाए रखना पसंद नहीं करते हैं। इसे अंदर रखना बेहतर है और फिर मूत्र के निकलने के बाद इसे बाहर निकालें।

यदि आपका मूत्राशय गलत समय पर संकुचित होता है, तो डॉक्टर इनका उपयोग कर सकते हैं:

  • दवाई

  • मूत्राशय प्रशिक्षण और आराम तकनीकें

डॉक्टर आपको दिन भर में बहुत फ़्लूड पीने के लिए कहेंगे, ताकि आपको किडनी की पथरी न हो।

वे यह सुनिश्चित करने के लिए जांच करेंगे कि आपकी किडनी अच्छी तरह से काम कर रही है।