यूरिनरी ट्रैक्ट में पथरी (किडनी की पथरी)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२५
v26364934_hi

विषय संसाधन

मूत्र मार्ग क्या है?

आपके मूत्र मार्ग में निम्न शामिल हैं:

  • किडनी, सेम के आकार के दो अंग जो मूत्र बनाते हैं

  • यूरेटर, ऐसे ट्यूब जो प्रत्येक किडनी से आपके मूत्राशय में मूत्र निकालते हैं

  • ब्लैडर, एक खोखला अंग है जो मूत्र करने तक पेशाब को रोककर रखता है

  • मूत्रमार्ग, ब्लैडर से जुड़ी एक नली जो पेशाब करने पर आपके शरीर से मूत्र को बाहर निकलने देती है

मूत्र पथ

किडनी की पथरी क्या हैं?

किडनी की पथरी कठोर छोटे कंकड़ होते हैं जो आपकी किडनी में बनते हैं। पत्थर देखने में बहुत छोटे हो सकते हैं या आकार में एक इंच से अधिक बड़े हो सकते हैं। कभी-कभी पथरी आपकी किडनी में बनी रहती हैं और किसी भी समस्या का कारण नहीं बनती हैं। कभी-कभी पथरी आपकी किडनी से निकलकर आपके मूत्र मार्ग में नीचे चली जाती हैं। अगर कोई पथरी आपकी किडनी से बाहर निकलती है, तो यह या तो आपके मूत्र पथ में कहीं फंस जाएगी या आप इसे पेशाब के ज़रिए बाहर निकाल देंगे।

जब पथरी मूत्र पथ में जाती हैं, तो वे दर्द और रक्तस्राव का कारण बन सकती हैं। यदि वे फंस जाती हैं, तो वे संक्रमण का कारण बन सकती हैं या मूत्र के प्रवाह को अवरुद्ध कर सकती हैं। यदि मूत्र का प्रवाह लंबे समय तक अवरुद्ध रहता है, तो किडनी पर्याप्त रूप से सूज सकती हैं और क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।

जैसे ही पथरी आपके मूत्र मार्ग से गुज़रती हैं, उन्हें उस स्थान पर उनकी स्थिति के अनुसार अलग-अलग नामों से बुलाया जा सकता है:

  • आपके किसी यूरेटर में पथरी को यूरेटरल पथरी कहा जा सकता है

  • आपके मूत्राशय में पथरी को मूत्राशय की पथरी कहा जा सकता है

किडनी की पथरी के क्या कारण हैं?

कई अलग-अलग कारणों से कई अलग-अलग प्रकार की पथरियां होती हैं। आपको अधिक पथरी होने की संभावना है यदि:

  • आपके मूत्र में बहुत अधिक कैल्शियम (एक खनिज) या अन्य पदार्थ हैं

  • आपको कुछ कैंसर सहित कुछ चिकित्सा समस्याएं हैं

  • आपके परिवार में ऐसे लोग हैं जिन्हें किडनी की पथरी है

  • आप कुछ खास खाद्य पदार्थ खाते हैं

  • आप अधेड़ उम्र के या बुज़ुर्ग हैं

  • पुरुष हैं

किडनी की पथरी के क्या लक्षण हैं?

छोटी पथरियों के कारण लक्षण नहीं हो सकते हैं।

आपके मूत्राशय में पथरियों से निचले पेट में दर्द हो सकता है (पेट क्षेत्र)।

किडनी या यूरेटर में पथरी पीठ दर्द का कारण बन सकती हैं, आमतौर पर आपकी पसलियों और कूल्हे के बीच के क्षेत्र में दर्द का कारण हो सकती हैं। दर्द आपके पेट के पार और आपके पैरों के बीच भी जा सकता है। दर्द बहुत गंभीर होता है और रुक-रुक कर होता है।

दूसरे लक्षणों में शामिल हैं:

  • अपना पेट ठीक न महसूस करना और उल्टी करना (पेट से पदार्थ उलट देना)

  • लाल-भूरा या खूनी मूत्र होना

  • ऐसा महसूस होता है कि आपको अधिक बार पेशाब करने की आवश्यकता है

  • पेशाब करते समय जलन या दर्द होना

यदि पथरी संक्रमण का कारण बनती है, तो आपका मूत्र धुंधला या बदबूदार हो सकता है और आपको बुखार हो सकता है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे किडनी की पथरी है या नहीं?

  • आपका डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर एक पथरी होने का संदेह करेगा

  • डॉक्टर को यह सुनिश्चित करने के लिए जांच करने की आवश्यकता हो सकती है कि आपके लक्षणों का कारण कुछ और तो नहीं है

  • रक्त का पता करने के लिए आपको मूत्र का परीक्षण कराना होगा

  • आपका डॉक्टर CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन नामक एक इमेजिंग परीक्षण भी कर सकता है

  • CT स्कैन का उपयोग पथरी का पता लगाने के लिए और देखने के लिए किया जाता है कि क्या पथरी आपके मूत्र मार्ग को अवरुद्ध कर रही है या नहीं

डॉक्टर किडनी की पथरी का उपचार कैसे करते हैं?

छोटी पथरी जो रुकावट या संक्रमण का कारण नहीं बन रही हैं, उनका उपचार करने की जरूरत नहीं होती है। पथरी अक्सर अपने आप निकल जाएगी। आपको दर्द के लिए दवा की जरूरत हो सकती है।

बड़ी पथरी आमतौर पर अपने आप नहीं निकलती हैं। आपको दर्द के लिए दवा की जरूरत होगी। यदि पथरी नहीं निकलती है, तो डॉक्टरों को आमतौर पर इसे हटाने की जरूरत होती है। आपकी पथरी को हटाने के लिए, डॉक्टर ये कार्य कर सकते हैं:

  • पथरी को छोटे टुकड़ों में तोड़ने के लिए शक्तिशाली साउंड वेव का उपयोग कर सकते हैं (एक प्रक्रिया जिसे लिथोट्रिप्सी कहा जाता है)

  • पथरी को निकालने के लिए स्कोप (कैमरे वाली एक पतली ट्यूब) का उपयोग करें

पथरी को निकालने के लिए एक स्कोप का उपयोग करते समय, डॉक्टर निम्नलिखित कर सकते हैं:

  • आपके यूरेथ्रा के ऊपर स्कोप को रख सकते हैं

  • आपकी पीठ में एक छोटे से कट (चीरा) के माध्यम से आपकी किडनी में स्कोप रख सकते हैं

एक बार जब स्कोप अंदर होने के बाद, डॉक्टर स्कोप से पथरी को बाहर खींच सकते हैं। या उन्हें इसे लेजर या अन्य तरीकों जैसे शॉक वेव लिथोट्रिप्सी से तोड़ने की जरूरत हो सकती है। जब आप पेशाब करेंगे तो छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटी हुई पथरी बाहर आ जाएगी।

कभी-कभी, बड़ी पथरी को निकालने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।

डॉक्टरों को आमतौर पर यह देखने की जरूरत होती है कि टुकड़ों में टूटने के बाद पथरी किस चीज से बनी है। वे आपको पथरी के टुकड़ों को इकट्ठा करने के लिए एक छन्नी में से पेशाब करवाएंगे। आप परीक्षण के लिए अपने डॉक्टर को टुकड़े देंगे।

मैं अधिक किडनी की पथरियों को कैसे रोक सकता हूँ?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी पथरी किस चीज से बनी थी (कैल्शियम या कोई अन्य पदार्थ से)। कुछ चीजें जो पत्थरों को बनने से रोकने में मदद कर सकती हैं:

  • कुछ खाद्य पदार्थों से बचना

  • और अधिक पानी पीना

  • कुछ दवाएं लेने से

किन खाद्य पदार्थों से बचना है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी पथरी किस प्रकार की है। आपका डॉक्टर आपसे इस बारे में बात करेगा।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID