कॉर्नियल एब्रेशंस और कॉर्नियल फ़ॉरेन बॉडीज़

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२४

कॉर्नियल अब्रेज़न या एक कॉर्नियल फ़ॉरेन बॉडी क्या होता है?

कॉर्निया आपकी आँख में सामने स्थित पारदर्शी परत होती है। एक उथली खरोंच अब्रेज़न (रगड़) होती है। इसलिए कॉर्नियल अब्रेज़न आपकी आँख की एक खरोंच होता है।

कॉर्निया में फ़ॉरेन बॉडी कोई रेत के दाने जैसी कोई चीज़ होती है, जो आपके कॉर्निया में फँस जाती है और उसमें गड़ने लगती है। वह ऊपरी पलक के अंदर फँस सकती है, जिससे उसे निकालना मुश्किल हो सकता है।

  • एक हल्का कॉर्नियल अब्रेज़न आमतौर पर कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है

  • कॉर्निया में फ़ॉरेन बॉडी को निकालने के लिए डॉक्टर की ज़रूरत पड़ सकती है

  • कभी-कभी आपके कॉर्निया की चोट संक्रमित हो जाती है-ऐसा होने की संभावना तब अधिक होती है यदि चोट मिट्टी या पौधे से संबंधित किसी चीज़ से लगी हो

  • आईड्रॉप या मलहम संक्रमण रोकने में मदद करते हैं

अगर आपको लगता है कि आपके कॉर्निया में खरोंच है या आपके कॉर्निया में फ़ॉरेन बॉडी है, तो जितना जल्दी हो सके किसी डॉक्टर को दिखाएँ

आँख के अंदर का दृश्य

कॉर्नियल अब्रेज़न या फ़ॉरेन बॉडी का कारण क्या होता है?

ऐसा कुछ भी जो आप की आँख में जा सकता है उसके कारण कॉर्निया संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं। किसी पदार्थ के छोटे टुकड़ें, जैसे कि हवा में रहने वाले कण, निम्नलिखित चीज़ों द्वारा आपकी आँख में पहुँचाए जा सकते हैं:

  • तेज़ हवाएँ

  • कोई विस्फोट

  • उपकरणों के साथ काम करना, विशेष रूप से ड्रिल्स, आरियाँ, और घिसाई करने के उपकरण

आपके कॉर्निया को इन चीज़ों से खरोंच आ सकती है:

  • पेड़ की टहनी

  • उंगुलियों के नाखून

  • हेयरब्रश

  • मेकअप लगाने वाला साधन

कॉन्टेक्ट लेंस, समस्याओं के आम स्रोत होते हैं। आपको कॉर्निया संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं यदि आप:

  • ऐसे कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं जो अच्छी तरह से फ़िट नहीं आते

  • उस समय लेंस पहनते हैं जब आपकी आँखों में सूखापन हो

  • मैले लेंस पहनते हैं

  • बहुत लंबे समय के लिए लेंसों को आँख में रखते हैं या उन्हें पहन कर सो जाते हैं

  • लेंस को निकालते समय आपके कॉर्निया में खरोंच लग जाती है

जिनकी आँखों में सूखापन हो उन्हें कॉर्नियल अब्रेज़न होने का जोखिम अधिक होता है। वे जो ऐसी जगहों में काम करते हैं जहाँ हवा में छोटे कण तैरते रहते हैं उन्हें कॉर्नियल अब्रेज़न या कॉर्नियल फ़ॉरेन ऑब्जेक्ट होने का जोखिम अधिक होता है।

कॉर्नियल अब्रेज़न या फ़ॉरेन बॉडी के लक्षण क्या होते हैं?

सामान्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं:

  • ऐसा लगना कि आपकी आँख में कुछ चला गया है

  • ज़्यादा खुलना

  • ज़्यादा झपकना और तिरछा देखना

  • लालपन

यदि आपको बड़ा या गहरा अब्रेज़न (रगड़) हुआ है, तो आपको ये भी हो सकता है:

  • आँख का दर्द

  • धुंधला दिखाई देना

  • तेज़ प्रकाश से असहजता

  • सिरदर्द

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे कॉर्नियल अब्रेज़न या फ़ॉरेन बॉडी है?

आपकी आँख का परीक्षण करके डॉक्टर बता सकते हैं कि आपको कॉर्निया की चोट है नहीं। आपकी दृष्टि की जांच करने के बाद, वे आपकी आँख में रंग का एक बूंद डालेंगे और फिर आपकी आँख को एक विशेष लाइट द्वारा देखेंगे। रंग अब्रेज़न वाली जगह पर पहुँच जाता है और लाइट के कारण वह चमकने लगता है, जिससे आपके कॉर्निया में खरोंच या फ़ॉरेन बॉडी (बाहरी वस्तु) को दिखाने में मदद मिलती है। आँख के डॉक्टर कॉर्निया को देखने के लिए एक विशेष प्रकार के मैग्निफ़ाइंग स्कोप (स्लिट लैंप) का उपयोग करते हैं।

डॉक्टर किसी कॉर्नियल अब्रेज़न या फ़ॉरेन बॉडी का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर इन चीज़ों के साथ कॉर्नियल अब्रेज़न का इलाज करते हैं:

  • एंटीबायोटिक ड्रॉप्स या मलहम

  • जलन कम करने के आईड्रॉप्स

  • दर्द की दवा, जैसे एसीटामिनोफ़ेन

डॉक्टर बाहरी वस्तु को आँख से निकाल कर कॉर्नियल फ़ॉरेन बॉडी का इलाज करते हैं। डॉक्टर:

  • पहले आपकी आँख को सुन्न करने की दवा देते हैं

  • पानी से धोकर वस्तु को बाहर निकालते हैं या उसे संक्रमण रहित रुई के फ़ाहे पर धीरे से बाहर निकाल लेते हैं

  • कभी-कभी, यदि आवश्यकता हो, तो वस्तु को निकालने के लिए एक सुई या विशेष उपकरण का उपयोग करते हैं

  • संक्रमण रोकने और दर्द कम करने के लिए आपको दवाएँ देते हैं

यदि आप कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं, तो कुछ समय के लिए उन्हें न पहनें। आपके कॉर्निया को ठीक होने की आवश्यकता है। आपका डॉक्टर आपको बता देगा कि उन्हें फिर से पहनना कब ठीक रहेगा।

मैं कॉर्नियल अब्रेज़न और फ़ॉरेन बॉडी की रोकथाम कैसे कर सकता/सकती हूँ?

आप निम्नलिखित चीज़ें करके कॉर्नियल अब्रेज़न और फ़ॉरेन बॉडी की रोकथाम कर सकते हैं:

  • जब आवश्यक हो तो सुरक्षात्म चश्मे पहन कर जो आपकी आँखों की सुरक्षा करते हैं

  • मेकअप लगाते या कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय सावधानी रख कर

यदि आपको लगता है कि आपकी आँख में कोई चीज़ चली गई है:

  • अपनी आँख को साफ़ पानी से धोएँ

  • कुछ बार पलकें झपकाएँ

  • अपनी आँख को मसलने से बचें

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID