मस्तिष्काघात क्या है?
मस्तिष्काघात आपके मस्तिष्क की ऐसी चोट है जो अस्थायी रूप से आपकी सोचने की क्षमता और जागरूकता को प्रभावित करती है।
खोपड़ी की हड्डी आपके मस्तिष्क की रक्षा करती है। आपकी खोपड़ी के अंदर का फ़्लूड भी आपके मस्तिष्क के लिए कुशन का काम करता है। हालांकि, अगर आपका सिर बहुत जोर से टकराता है, तो आपका मस्तिष्क खोपड़ी के अंदर हिल सकता है और आपकी खोपड़ी से टकरा सकता है। इससे आपके मस्तिष्क को चोट पहुंचा सकती है और यह आपके मस्तिष्क के काम करने के तरीके को अस्थायी रूप से बदल सकता है।
आप गिर सकते हैं (बेहोश), या आप भ्रमित महसूस कर सकते हैं
डॉक्टर आपके सिर का CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन करेंगे ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि आपके मस्तिष्क में रक्तस्त्राव तो नहीं हो रहा या उसमें चोट तो नहीं लगी है
आपको मस्तिष्काघात होने पर आपको भविष्य में अधिक आसानी से मस्तिष्काघात हो सकते हैं, खासकर यदि आपका मस्तिष्क ठीक नहीं हुआ है
बार-बार मस्तिष्काघात होने से आपके मस्तिष्क को दीर्घकालिक क्षति और डेमेंशिया होने की संभावना बढ़ सकती है
मस्तिष्काघात किस कारण होता है?
मस्तिष्काघात आपके सिर पर किसी चीज के बहुत जोर से टकराने (सिर में चोट) के कारण होता है। यह तब हो सकता है जब, उदाहरण के लिए, आप:
गिरते हैं और आपका सिर टकरा जाता है
कार या मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार होते हैं
सिर में घूंसा लगता है या किसी चीज से आपके सिर पर वार होता है
कई खेलों में मस्तिष्काघात होने का खतरा होता है (खेल कूद संबंधी मस्तिष्काघात देखें)।
मस्तिष्काघात के लक्षण क्या हैं?
यदि आपको मस्तिष्काघात हुआ है, तो आपको निम्न हो सकता है:
थोड़ी देर के लिए बेहोश हो जाते हैं (आमतौर पर 15 मिनट से कम समय के लिए)
चकित, भ्रमित या बेहोशी महसूस करते हैं
प्रश्नों के उत्तर धीरे-धीरे देते हैं
सिरदर्द, दोहरी नज़र हो सकती है या प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता हो सकती है
बेढंगे हो जाते हैं या संतुलन बिगड़ जाता है
आपको चोट लगने से ठीक पहले या बाद में क्या हुआ, यह याद रखने में परेशानी होती है
पोस्ट-कंकशन सिंड्रोम क्या है?
पोस्ट-कंकशन सिंड्रोम तब होता है जब आपको मस्तिष्काघात के बाद लक्षण दिखाई देते हैं। आपको ये समस्याएं हो सकती हैं:
सिरदर्द
चक्कर आना और हलके सिर दर्द का अहसास
थकान होना, आसानी से चिढ़ जाना या प्रकाश या शोर के प्रति संवेदनशील होना
ध्यान देने में परेशानी
याददाश्त कमजोर होना
डिप्रेशन (निराशा) और घबराहट होने पर
आमतौर पर ये लक्षण एक या दो सप्ताह में ठीक हो जाते हैं। बहुत कम बार, ये लक्षण महीनों तक बने रहते हैं।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे मस्तिष्काघात है?
आपके डॉक्टर सिर में चोट लगने के बाद आपके लक्षणों के आधार पर बता सकते हैं कि आपको मस्तिष्काघात है।
आपको मस्तिष्क में चोट लगी है या नहीं, यह बताने के लिए डॉक्टर कभी-कभी:
आपके सिर काCT स्कैन करेंगे ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि आपके मस्तिष्क से रक्तस्राव तो नहीं हो रहा या चोट तो नहीं लगी है
यदि सिर में चोट लगने के कुछ ही मिनटों में आपके लक्षण खत्म हो जाते हैं तो आपको CT स्कैन की आवश्यकता नहीं हो सकती है।
डॉक्टर मस्तिष्काघात का इलाज कैसे करते हैं?
आपके डॉक्टर आपको निम्न सलाह देंगे:
आराम करना
अगर आपको सिरदर्द है तो एसीटामिनोफ़ेन लें
जब तक आपके डॉक्टर बताने नहीं हैं कि आपके सिर की चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है और आप खेल के मैदान में उतर सकते हैं, तब तक संपर्क वाले खेल न खेलें, जिनसे आपको चोट लगने का अधिक जोखिम होता है।