टेपवॉर्म संक्रमण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३

टेपवॉर्म क्या हैं?

टेपवॉर्म लंबे, सपाट कीड़े होते हैं जो टेप या रिबन के टुकड़े की तरह दिखते हैं। टेपवॉर्म के कई अलग-अलग प्रकार हैं। कुछ प्रकार 15 फीट (4.5 मीटर) से अधिक लंबे होते हैं और एक 30 फीट (9 मीटर) से अधिक होता है।

  • विभिन्न प्रकार के टेपवॉर्म विभिन्न जानवरों और मछलियों के मांस में रहते हैं

  • आप जानवरों से उनके मांस में टेपवॉर्म के साथ अधपका भोजन खाने से टेपवॉर्म प्राप्त करते हैं

  • फिर टेपवॉर्म आपकी आंतों के अंदर बढ़ते हैं

  • टेपवॉर्म अंडे के लिए डॉक्टर आपके मल की जांच करते हैं

  • कृमि की गोलियां आमतौर पर टेपवॉर्म को मारती हैं

  • अपने भोजन को अच्छी तरह से पकाएं, ताकि आपको टेपवॉर्म न मिले

टेपवॉर्म संक्रमण का कारण क्या है?

जानवर और मछली कभी-कभी टेपवॉर्म अंडे से दूषित चीजें खाते हैं। अंडे निकलते हैं और जानवर या मछली की मांसपेशियों में डूब जाते हैं और सिस्ट बनाते हैं।

बीफ़ टेपवॉर्म

ज़्यादातर समय, आपको टेपवॉर्म संक्रमण तब होता है, जब आप:

  • खराब पका हुआ मांस या मछली खाना जिसमें टेपवॉर्म सिस्ट होता है

आपकी आंतों में सिस्ट से कीड़े निकलते हैं। फिर टेपवॉर्म आपकी आंतों के अस्तर से खुद को जोड़ते हैं और बढ़ते हैं।

कम बार, लोग टेपवॉर्म अंडे से दूषित चीजें खाते हैं। फिर टेपवॉर्म आपकी मांसपेशियों में सिस्ट बना सकते हैं। वे आपके लिवर, मस्तिष्क और अन्य अंगों में भी सिस्ट बना सकते हैं और आपको बहुत बीमार बना सकते हैं।

किस प्रकार के जानवर मुझे टेपवॉर्म दे सकते हैं?

सबसे आम जानवर जो टेपवॉर्म ले जाते हैं जो आप प्राप्त कर सकते हैं:

  • मवेशी (बीफ़ टेपवॉर्म)

  • सूअर (पोर्क टेपवॉर्म)

  • मछली जो ताजे पानी में रहती है

लेकिन कई अन्य जानवर टेपवॉर्म ले जा सकते हैं, जिनमें कुत्ते, बिल्लियां, भेड़ और कई जंगली जानवर शामिल हैं।

टेपवॉर्म संक्रमण के लक्षण क्या हैं?

यहां तक कि आपकी आंतों में बड़े टेपवॉर्म भी किसी भी लक्षण का कारण नहीं बन सकते हैं। आपको थोड़ा दस्त या हल्का पेट दर्द हो सकता है।

आपके शरीर में बनने वाले टेपवॉर्म सिस्ट गंभीर लक्षण पैदा कर सकते हैं जो इस बात पर निर्भर करता है कि वे कहां हैं:

  • दिमाग: सिरदर्द, सीज़र्स, कोमा, मृत्यु

  • स्पाइनल कॉर्ड: कमजोरी या पक्षाघात

  • लिवर: पेट में दर्द होना, त्वचा और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया)

  • फेफड़े: खांसी, सीने में दर्द

डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मुझे टेपवॉर्म संक्रमण है?

डॉक्टर आपकी आंतों में टेपवॉर्म का पता लगाने के लिए ये करते हैं:

  • माइक्रोस्कोप का उपयोग करके आपके मल (पूप) में टेपवॉर्म अंडे की तलाश करना

डॉक्टर CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) जैसे इमेजिंग टेस्ट करके आपके अंगों में सिस्ट ढूंढ सकते हैं।

डॉक्टर टेपवॉर्म संक्रमण का इलाज कैसे करते हैं?

कीड़ों की दवा की एक खुराक देते हैं जो कि आमतौर पर आपकी आंतों में टेपवॉर्म को मारती है।

अगर आपके अंगों में टेपवॉर्म सिस्ट है, तो आपको उन्हें हटाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।

मैं टेपवॉर्म संक्रमण को कैसे रोक सकता हूं?

कई देशों में, सरकारी निरीक्षक मांस और मछली में टेपवॉर्म सिस्ट की जांच करते हैं। फिर भी, सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं:

  • मांस और मीठे पानी की मछली को अच्छी तरह से पकाएं

  • मीठे पानी की मछली कच्ची न खाएं

ठंड मछली टेपवॉर्म को मार सकती है, लेकिन मछली को -4° F (-20° C) या उससे नीचे 7 दिनों के लिए जमाना पड़ता है। मांस और मछली को धुएं से और सुखाने से टेपवॉर्म सिस्ट नहीं मरते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID