सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस क्या है?
सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस में वेसोप्रैसिन नामक हार्मोन पर्याप्त मात्रा में नहीं होता है। हार्मोन ऐसे रसायन होते हैं, जो दूसरी कोशिकाओं या ऊतकों को काम करने के लिए स्टिम्युलेट करते हैं। वेसोप्रैसिन एक ऐसा हार्मोन है जो आपकी किडनी को कम मूत्र (पेशाब) बनाने का संकेत देता है, ताकि आपके शरीर में पानी बना रहे। वेसोप्रैसिन आपके मस्तिष्क के उस हिस्से में बनता है जिसे हाइपोथैलेमस कहा जाता है, और फिर यह आपकी पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा संग्रहित और रिलीज़ किया जाता है। हाइपोथैलेमस और पिट्यूटरी दोनों आपके मस्तिष्क के निचले हिस्से में स्थित हैं।
वेसोप्रैसिन के निम्न स्तर होने से आपको बहुत अधिक पेशाब आती है, जिससे आपको बहुत प्यास लगती है
सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस आमतौर पर मस्तिष्क की किसी समस्या, जैसे ट्यूमर या चोट अथवा मस्तिष्क की सर्जरी के कारण होता है
लगभग 12 घंटे तक बिना पानी पिए रहने के बाद डॉक्टर मूत्र परीक्षण और रक्त परीक्षण करते हैं
आमतौर पर डॉक्टर वेसोप्रैसिन नेज़ल स्प्रे से सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस का इलाज करते हैं
सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस डायबिटीज नामक उस सामान्य बीमारी से अलग है, जिसमें आपकी ब्लड शुगर बहुत अधिक होती है। वह ब्लड शुगर रोग डायबिटीज मैलिटस है। आपको बहुत अधिक पेशाब करने के अलावा, डायबिटीज इंसिपिडस का डायबिटीज मैलिटस से कोई लेना-देना नहीं है।
सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस किस कारण से होता है?
सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस के कारणों में ये शामिल हैं:
सर्जरी के दौरान आपकी पिट्यूटरी ग्रंथि को आकस्मिक क्षति
मस्तिष्क की चोट, ख़ास तौर पर खोपड़ी के बेस में फ्रैक्चर
दिमाग का ट्यूमर
आपके मस्तिष्क में रक्त प्रवाह अवरुद्ध होना
एन्सेफ़ेलाइटिस (किसी संक्रमण के कारण आपके मस्तिष्क में सूजन)
सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस के क्या लक्षण होते हैं?
सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस के लक्षणों में ये शामिल हैं:
ख़ास तौर पर बर्फ के ठंडे पानी के लिए अत्यधिक प्यास—कुछ लोग एक दिन में 10 गैलन तक पानी पीते हैं
बहुत बार पेशाब करना (रात में पेशाब करने के लिए जागने सहित)
यदि आपके शरीर में पर्याप्त पानी नहीं है, तो आप डिहाइड्रेटेड हो सकते हैं। यह खतरनाक रूप से ब्लड प्रेशर कम होने का कारण बन सकता है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस है या नहीं?
डॉक्टर इनका इस्तेमाल करके सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस के लिए परीक्षण करते हैं:
मूत्र परीक्षण
रक्त की जाँच
जब आप बिलकुल पानी नहीं पी रहे होते हैं, तो डॉक्टर रक्त और मूत्र परीक्षण करते हैं। आपको 12 घंटे तक बिना पानी पिए रहना पड़ सकता है (पानी की कमी का परीक्षण)। अगर आप बिलकुल भी पानी न पीने के बावजूद पेशाब करते रहते हैं, तो आपको सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस हो सकता है। फिर डॉक्टर आपको वेसोप्रैसिन की एक गोली देते हैं और देखते हैं कि आपका शरीर कैसी प्रतिक्रिया देता है।
सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस का इलाज डॉक्टर कैसे करते हैं?
डॉक्टर निम्नलिखित में से किसी एक का इस्तेमाल करके सेंट्रल डायबिटीज इंसिपिडस का इलाज करते हैं:
डेस्मोप्रेसिन वाला नेज़ल स्प्रे (वेसोप्रैसिन का एक लंबे समय तक चलने वाला रूप)
आपके शरीर को वेसोप्रैसिन बनाने में मदद करने के लिए दवा