ग्लैंड में हार्मोन बनता है और निकलता है।
हार्मोन ऐसे रसायन होते हैं, जो दूसरी कोशिकाओं या ऊतकों को काम करने के लिए स्टिम्युलेट करते हैं। हार्मोन आपके ब्लड में होते हैं, इसलिए वे आपके शरीर में घूमते हैं। इनसे एक समय पर एक से ज़्यादा अंगों पर असर पड़ सकता है।
आपकी 2 एड्रिनल ग्रंथियां होती हैं, हर किडनी के ऊपर 1। एड्रिनल ग्रंथियां कई अलग-अलग हार्मोन स्त्रावित करती हैं जो कि ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन, पानी और नमक का संतुलन, तनाव के लिए प्रतिक्रिया और कुछ पुरुष के यौन विशेषताओं को नियंत्रित करते हैं।
गैरकार्यात्मक एड्रिनल जमाव क्या होते हैं?
एड्रिनल जमाव आपकी एड्रिनल ग्रंथि में उभार या बढ़ी हुई त्वचा होती है। कोई भी काम न करने वाले एड्रिनल उभार, ऐसे उभार होते हैं जो एड्रिनल हार्मोन स्रावित नहीं करते।
गैरकार्यात्मक एड्रिनल जमाव क्यों बनते हैं?
गैरकार्यात्मक एड्रिनल जमाव की ये वजहें हो सकती हैं:
कैंसर-रहित जमाव
कैंसर
सिस्ट (फ़्लूड से भरे हुए सैक)
एड्रिनल ग्रंथि के भीतर रक्त स्त्राव
एड्रिनल ग्रंथि तक फैले हुए इंफ़ेक्शन
गैरकार्यात्मक एड्रिनल जमाव के क्या लक्षण होते हैं?
आमतौर पर, आपको कोई लक्षण नहीं होते। लेकिन अगर यह जमाव किसी रक्त स्त्राव की वजह से हो, तो आपको ये समस्याएं हो सकती हैं:
पेट में दर्द होता है
कमज़ोरी महसूस होना या चक्कर आना
डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मुझे गैरकार्यात्मक एड्रिनल जमाव की शिकायत है?
डॉक्टर को अक्सर किसी अन्य समस्या की जांच के लिए कराए गए आपके CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) में एड्रिनल जमाव का पता चलता है। यह देखने के लिए कि क्या एड्रिनल जमाव की वजह से एड्रिनल हार्मोन बन रहा है, वे ये काम करते हैं:
रक्त की जाँच
डॉक्टर गैरकार्यात्मक एड्रिनल जमाव का इलाज कैसे करते हैं?
उपचार मास के आकार पर निर्भर करता है।
बड़े जमाव के लिए, डॉक्टर ये करते हैं:
इसे निकालने के लिए सर्जरी करते हैं
छोटे जमाव के लिए, डॉक्टर ये करते हैं:
उस जमाव को छोड़ देते हैं और समय-समय पर ब्लड टेस्ट करके हार्मोन लेवल की जांच करते हैं
मध्यम आकार के जमाव के लिए, डॉक्टर जमाव के बढ़ने का पता लगाने के लिए, ये करते हैं:
डॉक्टर छोटे या बीच के आकार के जमाव को तब निकालते हैं, जब वे बढ़ रहे हों या एड्रिनल हार्मोन स्त्रावित कर रहे हों।