लिम्फेडीमा क्या है?
लसीका एक तरल है जो आपकी सबसे महीन रक्त कोशिकाओं में से बाहर निकलता है। यह तरल आपकी कोशिकाओं के बीच जाता है और पोषण पहुँचाता है तथा क्षतिग्रस्त कोशिकाओं, कैंसर की कोशिकाओं, और रोगाणुओं को ले जाता है। लसीका फिर लसीका वाहिकाओं नामक महीन नलियों में से गुजरता है। वाहिकाएं लसीका को आपके ऊतकों से लसीका नोड्स नामक संग्रह बिंदुओं में ले जाती हैं।
लिम्फेडीमा लसीका के प्रवाह के अवरुद्ध होने के कारण होने वाली बांह या पैर की सूजन है।
लिम्फेडीमा आमतौर पर लसीका वाहिकाओं या लसीका नोड्स को निकालने या उनके क्षतिग्रस्त होने से होता है (जैसे कि कैंसर के लिए सर्जरी या रेडिएशन के दौरान)
दुर्लभ रूप से यह जन्मजात दोष के कारण हो सकता है
लिम्फेडीमा का कोई इलाज नहीं है, लेकिन प्रेशर स्टॉकिंग और पट्टियों के साथ विशेष मालिश से सूजन में फायदा हो सकता है
डॉक्टर और नर्स लिम्फेडीमा वाली बांह या पैर से रक्त निकालने, रक्तचाप लेने, या IV शुरू करने से बचते हैं
लिम्फेडीमा किस कारण से होता है?
लिम्फेडीमा तब होता है जब आपकी लसीका प्रणाली का कोई हिस्सा अवरुद्ध हो जाता है। तब, लसीका आपके ऊतकों में जमा होता है, जिससे सूजन होती है।
दुर्लभ रूप से, कुछ बच्चे पर्याप्त लसीका वाहिकाओं के बिना पैदा होते हैं।
आमतौर से, आपकी लसीका वाहिकाएं सामान्य होती हैं, लेकिन कोई चीज होती है जिससे वे अवरुद्ध हो जाते हैं, जैसे कि:
सर्जरी, जैसे कि जब डॉक्टर स्तन कैंसर के लिए सर्जरी करवाने वाली महिलाओं की काँख से लसीका नोड्स निकालते हैं
बांह या पैर में गंभीर चोट
विकासशील देशों में, लिम्फेटिक फाइलेरियासिस नामक एक प्रकार का कृमि संक्रमण लिम्फेडीमा उत्पन्न करता है। दुर्लभ रूप से, कैंसर आपकी लसीका वाहिकाओं को अवरुद्ध कर देता है।
लिम्फेडीमा के लक्षण क्या हैं?
एक बांह या पैर सूज जाता है और फूला हुआ लेकिन सामान्य रंग का दिखता है। इसमें कसाव महसूस हो सकता है, लेकिन दर्द नहीं होता है। कुछ समय तक लिम्फेडीमा के बने रहने के बाद, जिस जगह पर लिम्फेडीमा होता है वह आपकी सामान्य त्वचा से अधिक गहरे भूरे रंग की हो सकती है।
डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे लिम्फेडीमा है?
डॉक्टर एक शारीरिक परीक्षा करके पता लगा सकते हैं कि आपको लिम्फेडीमा है या नहीं। आमतौर पर, कारण स्पष्ट होता है, जैसे कि आपके द्वारा करवाई गई सर्जरी। अगर डॉक्टर अनिश्चित हैं कि आपको लिम्फेडीमा क्यों हुआ है, तो वे आपकी लिम्फ़ैटिक प्रणाली में अवरोध का पता लगाने के लिए इमेजिंग परीक्षण कर सकते हैं, जैसे कि CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग)।
डॉक्टर लिम्फेडीमा का उपचार कैसे करते हैं?
लिम्फेडीमा का कोई इलाज नहीं है। आपकी सूजन को कम करने में निम्नलिखित से मदद मिल सकती है:
तरल के निकलने में मदद करने के लिए सूजे हुए अंग को ऊपर उठाना (उदाहरण के लिए, आपके पाँव को उठाकर स्टूल पर रखना)
तरल के निकलने में मदद करने के लिए विशेष मालिश
तरल को हटाने में मदद करने के लिए आपके डॉक्टर द्वारा सुझाई गई बांह या पैर की गतिविधियाँ
सूजी हुई बांह या पैर पर प्रेशर बैंडेज या स्टॉकिंग पहनना
दुर्लभ रूप से, त्वचा के नीचे सूजे हुए ऊतकों को निकालने और लसीका को बाहर निकालने के लिए सर्जरी
लिम्फेडीमा वाली बांह या पैर में चोट न लगने देना महत्वपूर्ण है। साथ ही, अगर आपकी बांह में लिम्फेडीमा है, तो उस बांह में ब्लड प्रेशर की जाँच मत करवाएं या उससे रक्त मत निकलवाएं। इससे आपका लिम्फेडीमा और बिगड़ सकता है।