चैलाज़ियॉन और स्टाई क्या हैं?
SCIENCE PHOTO LIBRARY
डॉ. क्रिस हेल/विज्ञान फोटो लाइब्रेरी
चैलाज़ियॉन और बिलोनियाँ आपकी पलक पर होने वाले दर्दनाक पिंड हैं। चैलाज़ियॉन और बिलोनियाँ एक समान लक्षणों के साथ शुरू होती हैं और काफी हद तक समान दिखते हैं।
चैलाज़ियॉन आपकी पलक की किसी अवरुद्ध तेल ग्रंथि द्वारा उत्पन्न मुहांसा होता है–-यह संक्रमित नहीं होता है
बिलोनी पलक की बरौनी के आधार पर स्टैफिलोकोकल संक्रमण होता है
चैलाज़ियॉन आम तौर से 2 से 8 सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाते हैं
बिलोनी आम तौर से लगभग 2 से 4 दिनों में फूट जाती है, और फिर अपने आप ठीक हो जाती है
आँख पर गर्म कम्प्रेस रखने से चैलाज़ियॉन या बिलोनी के जल्दी से ठीक होने में मदद मिल सकती है
कभी-कभी डॉक्टरों को बिलोनी पर चाकू के ब्लेड से छोटा सा चीरा लगाकर मवाद को निकालना पड़ता है
चैलाज़ियॉन या बिलोनी के क्या लक्षण हैं?
आपकी पलक पर एक छोटी सी गाँठ होगी जिसमें निम्नलिखित लक्षण होंगे:
लालिमा
दर्दनाक
सूजन
जलन-युक्त या कोमल
आम तौर से चैलाज़ियॉन के लक्षण कुछ दिनों बाद कम हो जाते हैं, लेकिन कोई-कोई गाँठ 8 सप्ताहों तक बनी रह सकती है।
बिलोनी आम तौर से 2 से 4 दिनों के बाद फूट जाती है, जिससे थोड़ा सा मवाद निकलता है और फिर ठीक हो जाती है।
डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे चैलाज़ियॉन या बिलोनी है?
आपकी आँख का परीक्षण करके डॉक्टर बता सकते हैं कि आपको चैलाज़ियॉन या बिलोनी है या नहीं।
डॉक्टर चैलाज़ियॉन या बिलोनी का उपचार कैसे करते हैं?
चैलाज़ियॉन और बिलोनियाँ आम तौर से अपने आप ठीक हो जाती हैं। दर्द कम करने और ठीक होने में उनकी मदद के लिए:
दिन में 2 से 3 बार, 5 से 10 मिनट के लिए अपनी पलक पर एक साफ, गर्म, गीला कम्प्रेस रखें
उसे फोड़ने की कोशिश मत करें
आपनी पलकों को सौम्य साबुन और पानी से साफ करें
उनके ठीक होने तक कॉंटैक्ट लेंसों या मेकअप का इस्तेमाल मत करें
यदि चैलाज़ियॉन 8 सप्ताह से अधिक समय तक रहता है, तो डॉक्टर निम्नलिखित कर सकते हैं:
तरल को निकालना
आपकी पलक में कॉर्टिकोस्टेरॉयड का इंजेक्शन देना
यदि आपकी बिलोनी अपने आप ठीक नहीं होती है, या बहुत दर्द करती है, तो आपके डॉक्टर:
आपको एंटीबायोटिक दे सकते हैं
एक छोटे से ब्लेड से छोटा सा चीरा लगाकर मवाद बाहर निकाल सकते हैं