एंट्रोपियॉन और एक्ट्रोपियॉन क्या हैं?
एंट्रोपियॉन और एक्ट्रोपियॉन पलकों की समस्याएं हैं।
सामान्य रूप से, आपकी ऊपरी और निचली पलकें आपकी आँख की सुरक्षा के लिए कसकर बंद होती हैं।
SCIENCE PHOTO LIBRARY
यदि आपको एंट्रोपियॉन है, तो आपकी पलकों में से एक अंदर की ओर मुड़ जाती है, जिससे आपकी बरोनियाँ आपकी आँख को रगड़ती हैं। इससे आपकी कोर्निया क्षतिग्रस्त हो सकती है, जो आपकी आँख के सामने स्थित पारदर्शी पर्त होती है।
मिड एसेक्स अस्पताल सेवा NHS ट्रस्ट / विज्ञान फोटो लाइब्रेरी
यदि आपको एक्ट्रोपियॉन है, तो आपकी पलकों में से एक का सिरा बाहर की ओर मुड़ जाता है। जब ऐसा होता है तो आपकी ऊपरी और निचली पलकें एक दूसरे के साथ ठीक से समायोजित नहीं होती हैं, जिससे आपकी आँख पूरी तरह से बंद नहीं होती है। इससे आपकी आँख शुष्क हो सकती है।
एंट्रोपियॉन और एक्ट्रोपियॉन क्यों होते हैं?
एंट्रोपियॉन और एक्ट्रोपियॉन निम्नलिखित के कारण हो सकते हैं:
उम्र का ढलना–-जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी आँख के आसपास का ऊतक ढीला होने लगता है
आँख का संक्रमण, सर्जरी, या चोट
पलक पर होने वाले ट्यूमर
आँख के आसपास की मांसपेशियों की कमजोरी
कोई जन्मजात समस्या
एंट्रोपियॉन और एक्ट्रोपियॉन के क्या लक्षण हैं?
एंट्रोपियॉन और एक्ट्रोपियॉन के एक जैसे लक्षण होते हैं:
ऐसा लगना कि जैसे आपकी आँख में कुछ है
आँखों से पानी बहना
आपकी आँखों में लालिमा
आपकी पलक पर म्यूकस और पपड़ियाँ जमा होना
यदि पलक कोर्निया (आँख के सामने स्थित पारदर्शी पर्त) में जलन पैदा करती है या आप अपनी पलक को पूरी तरह से बंद नहीं कर सकते हैं तो धुंधला दिखना
एक्ट्रोपियॉन के साथ शुष्क आँखें
डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे एंट्रोपियॉन या एक्ट्रोपियॉन है?
आपके डॉक्टर आपकी आँखों की जाँच करके बता सकते हैं कि आपको एंट्रोपियॉन या एक्ट्रोपियॉन है या नहीं।
डॉक्टर एंट्रोपियॉन और एक्ट्रोपियॉन का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर एंट्रोपियॉन और एक्ट्रोपियॉन का उपचार निम्नलिखित से करते हैं:
कृत्रिम आंसू (ऐसी आई ड्रॉप्स जो आँख को नम करने के लिए असली आंसुओं की तरह काम करती हैं)
आँख के मलहम (आपकी आँखों को रात के समय नम रखने के लिए)
कभी-कभी कोर्निया की सुरक्षा के लिए आई पैच या नर्म कॉंटैक्ट लेंस
कभी-कभी पलक की ऐंठन को कम करने के लिए दवाई का इंजेक्शन
कभी-कभी सर्जरी