ट्रैकोमा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

कंजंक्टाइवा वह पारदर्शी, पतला ऊतक है, जो आपकी पलकों के अंदर के भाग और आपकी आँख के श्वेत भाग को ढकता है।

ट्रैकोमा क्या है?

ट्रैकोमा कंजंक्टाइवा का एक विशेष प्रकार का जीवाणु संक्रमण है।

  • ट्रैकोमा क्लैमाइडिया ट्रैकोमाटिस नामक जीवाणु के कारण होता है

  • यदि इसका इलाज न किया जाए, तो आपकी नज़र जा सकती है

  • ट्रैकोमा दुनिया में अंधेपन का सबसे आम निवारण योग्य कारण है

  • ट्रैकोमा अधिकांशतः उत्तरी अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, ऑस्ट्रेलिया, और दक्षिण-पूर्व एशिया के शुष्क, गर्म देशों में रहने वाले छोटे बच्चों में होता है

  • ट्रैकोमा किसी संक्रमित व्यक्ति की आँख या हाथों को छूने, मक्खियों के द्वारा, या संक्रमित वस्तुओं, जैसे कि तौलियों को साझा करने से आसानी से फैलता है

  • डॉक्टर ट्रैकोमा का उपचार एंटीबायोटिक दवाइयों से करते हैं

ट्रैकोमा किस वजह से होता है?

ट्रैकोमा क्लैमाइडिया ट्रैकोमाटिस नामक एक प्रकार के जीवाणु के कारण होता है। यह रोग निम्नलिखित के द्वारा आसानी से फैलता है:

  • किसी संक्रमित व्यक्ति की आँख या हाथों को छूने के बाद अपनी आँख को छूना

  • मक्खियाँ

  • जीवाणुओं से युक्त तौलिये, आँख का मेकअप, या रुमाल साझा करना

यह जीवाणु यौन रूप से संचरित संक्रमण पैदा करने वाले एक प्रकार के क्लैमाइडिया से संबंधित है, लेकिन ट्रैकोमा यौन रूप से नहीं फैलता है।

ट्रैकोमा के लक्षण क्या हैं?

आम तौर से आपकी दोनों आँखें प्रभावित होती हैं। शुरुआती लक्षणों में शामिल हैं:

  • लाल, खुजलीदार, क्षोभित आँखें

  • आँखों में पानी आना

  • सूजी हुई पलकें

  • तेज़ रोशनी के प्रति संवेदनशीलता

कुछ समय बाद, ट्रैकोमा धीरे-धीरे आपकी कोर्निया को प्रभावित करने लगता है। कोर्निया आपकी आँख का पारदर्शी भाग है जिसके माध्यम से आप देखते हैं। यह सामने की ओर, आपकी आँख के रंगीन हिस्से (आईरिस) के ऊपर स्थित होती है। जब आपकी कोर्निया ट्रैकोमा से प्रभावित होती है, तो आपको:

  • दृष्टि की बिगड़ती हुई समस्याएं होती हैं (आपकी दृष्टि आपकी कोर्निया पर उगने वाली रक्त वाहिकाओं से अवरुद्ध हो जाती है)

  • आपकी पलक के अंदर निशान हो जाते हैं जो आपकी कोर्निया को खरोंचते हैं तथा आपकी बरौनियों को अंदर की ओर घूमने और आपके पलक झपकने पर आपकी कोर्निया पर रगड़ खाने के लिए प्रेरित करते हैं

  • नज़र चले जाना या अंधापन

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे ट्रैकोमा है?

डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर ट्रैकोमा का अंदाजा लगाते हैं। पक्का निदान करने के लिए, वे आपकी आँख का स्वैब लेते हैं और नमूने को प्रयोगशाला में भेजते हैं।

डॉक्टर ट्रैकोमा का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर:

  • आपको एंटीबायोटिक दवा देंगे (या तो मुंह से लेने के लिए या आपकी आँख में लगाने के लिए मलहम के रूप में)

  • यदि ट्रैकोमा के कारण आपकी पलकों में निशान बन गए हैं या आपकी कोर्निया क्षतिग्रस्त हो गई है, तो आँख की सर्जरी करेंगे

मैं ट्रैकोमा की रोकथाम कैसे कर सकता हूँ?

ट्रैकोमा को फैलने से रोकने के लिए, डॉक्टर आपसे:

  • अपने हाथों और चेहरे को साफ पानी से धोने के लिए कहेंगे

  • अन्य लोगों के साथ तौलिये, कपड़े, बिस्तर, या आँख का मेकअप साझा मत करें

  • ऐसे क्षेत्रों को नष्ट करें जहाँ मक्खियाँ पनप सकती हैं

यदि आपके आसपास रहने वाले कई लोगों को ट्रैकोमा है, तो डॉक्टर आपके मोहल्ले में सबको एंटीबायोटिक देंगे।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID