राइनाइटिस क्या है?
इस प्रकार राइनाइटिस आपकी नाक के अंदर सूजन और फुलाव होता है।
राइनाइटिस आमतौर पर सर्दी या मौसमी एलर्जी के कारण होता है
आपकी नाक बहेगी है, छींकें आएंगी और घुटन होगी
राइनाइटिस आमतौर पर अपने आप ही दूर हो जाती है, लेकिन डॉक्टर आपको एंटीहिस्टामाइन लेने की सलाह दे सकते हैं
यदि एलर्जी के कारण आपको अक्सर राइनाइटिस होती है, तो आपको एलर्जी शॉट्स की जरूरत हो सकती है
राइनाइटिस के क्या कारण हैं?
राइनाइटिस इनके द्वारा हो सकती है:
धूल, मोल्ड, पराग, घास, पेड़ और जानवरों जैसी किसी चीज से एलर्जिक प्रतिक्रिया (एलर्जिक राइनाइटिस)
एक संक्रमण, जैसे कि आम सर्दी
बहुत शुष्क या गंदी हवा में सांस लेना
वयोवृद्ध वयस्क लोगों में कभी-कभी उनकी नाक के ऊतकों की लाइनिंग पतली और सख्त हो जाती हैं, जो राइनाइटिस का कारण बनती हैं।
राइनाइटिस के लक्षण क्या हैं?
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
नाक का बहना
बंद नाक
छींक आना
आपके राइनाइटिस होने के कारण के अनुसार अन्य लक्षण भी हो सकते हैं। यदि यह एलर्जी के कारण हुआ है, तो आपको खुजली, आँखों में पानी भरना हो सकता है। यदि आपका राइनाइटिस सर्दी से हुआ है, तो आपको गले में खराश और खांसी हो सकती है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे राइनाइटिस है या नहीं?
डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर बता सकते हैं कि आपको राइनाइटिस है या नहीं।
डॉक्टर राइनाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?
उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि आपके राइनाइटिस का कारण क्या है।
यदि कोई एलर्जी आपके राइनाइटिस का कारण है, तो डॉक्टर आपको उस चीज़ से बचाएंगे जिससे आपको एलर्जी है। वे आपका इनसे उपचार करेंगे:
कॉर्टिकोस्टेरॉइड नेज़ल स्प्रे
एंटीहिस्टामाइन गोलियां
कभी-कभी, एलर्जी शॉट्स
डॉक्टर अन्य प्रकार के राइनाइटिस का उपचार इनसे कर सकते हैं:
आपकी नाक में मलहम
नेज़ल डीकंजेस्टेंट (स्प्रे या गोलियां)
अपनी नाक से पानी को फ्लश करना (नेज़ल इरीगेशन)
आपके घर में हवा को अधिक आर्द्र बनाने के लिए ह्यूमिडिफायर या वेपोराइज़र