एनल फ़िशर क्या है?
एनल फ़िशर आपकी गुदा की परत (आपके नितंबों का वह भाग जहां से मल निकलता है) के बीच वाली दरार होती है।
एनल फ़िशर किस कारण से होता है?
एनल फ़िशर के कारणों में शामिल हैं:
सख्त या बड़ा मल आना
बार-बार ढीले मल आना
अपनी गुदा में कोई वस्तु डालना, जैसे कि सेक्स टॉय
शेष बड़ी आंत में सूजन (कोलाइटिस)
कभी-कभी, एनल सेक्स
एनल फ़िशर के लक्षण क्या हैं?
लक्षण आमतौर पर मल त्याग के दौरान या ठीक बाद में हो जाते हैं और इसमें शामिल हो सकते हैं:
आपकी गुदा में दर्द
रक्तस्राव (थोड़ी मात्रा में)
कभी-कभी, खुजली होना
दर्द कई मिनटों से लेकर कई घंटों तक रह सकता है और जब आप अधिक मल त्याग करते हैं तो फिर से होने लगता है।
एनल फ़िशर जिसके कारण 6 सप्ताह से कम समय तक लक्षण रहते हैं, उसे एक्यूट कहा जाता है। जो लंबे समय तक लक्षण पैदा करते हैं उन्हें क्रोनिक कहा जाता है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एनल फ़िशर है?
डॉक्टर आमतौर पर आपकी गुदा को देखकर बता सकते हैं कि आपको फ़िशर है।
कभी-कभी, उन्हें दस्ताने वाली उंगली या एनोस्कोप (एक छोटी ट्यूब जिसे डॉक्टर गुदा में देखने के लिए उपयोग करते हैं) के साथ मलाशय की जांच करने की आवश्यकता होगी। यदि रक्तस्त्राव हो रहा है, तो डॉक्टर यह देखने के लिए कि कहीं रक्तस्राव का कोई अन्य कारण तो नहीं है, पेट के निचले हिस्से के लंबे दायरे पर नजर डालते हैं।
डॉक्टर एनल फ़िशर का उपचार कैसे करते हैं?
मल त्याग (मल निकालना) करना आसान बनाने के लिए, आप यह कर सकते हैं:
अपने मल को नरम करने के लिए दवा लें
अधिक फाइबर खाएं जैसे फल और सब्जियां या फाइबर सप्लीमेंट लें
कभी-कभी, कब्ज (मल निकालने में परेशानी) के लिए जुलाब का उपयोग करें
अपने गुदा को चिकना करने के लिए मलहम या सपोज़िटरी का प्रयोग करें
दर्द को कम करने में मदद के लिए, आपको निम्न की आवश्यकता हो सकती है:
सुन्न करने वाली दवा के साथ मलहम का प्रयोग करें
दिन में कुछ बार 10 या 15 मिनट के लिए अपनी गुदा को ढकने के लिए पर्याप्त गर्म पानी वाले टब में बैठें (सिट्ज़ बाथ)
गुदा ऐंठन क्या है?
एनल फ़िशर के कारण आपकी गुदा की मांसपेशियों में ऐंठन (स्पाज्म) हो सकती है। गुदा ऐंठन से दर्द होता है। वे गुदा में रक्त के प्रवाह को भी सीमित कर सकती हैं। रक्त प्रवाह की कमी एनल फ़िशर को ठीक होने से रोकती है। ऐंठन को रोकने और फ़िशर को ठीक करने में मदद करने के लिए, डॉक्टर निम्नलिखित कर सकते हैं:
मांसपेशियों को आराम देने के लिए आपको आपकी गुदा में लगाने के लिए क्रीम दें
मांसपेशियों को आराम देने के लिए अपनी गुदा में दवा की एक शॉट दें
यदि फ़िशर अन्य उपचारों से ठीक नहीं होता है तो आपकी गुदा में मांसपेशियों को फैलाने या क्लिप करने के लिए सर्जरी करें