दाँत निकालना क्या होता है?
दाँत निकलना वह अवस्था है, जब बच्चों के दाँत उनके मसूड़ों से निकलने लगते हैं।
ज़्यादातर बच्चों का पहला दाँत, 6 महीने की उम्र का होने पर आ जाता है
3 साल की उम्र होने पर, ज़्यादातर बच्चों के दूध वाले सभी 20 दाँत आ जाते हैं
दाँत निकालते समय बच्चे परेशान करते हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों को लगता है कि दाँत निकालने से बुखार नहीं आता
अगर आपका बच्चा परेशान करता है या उसे 100° फ़ारेनहाइट (37.8° सेल्सियस) से ज़्यादा बुखार हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें—शायद आपका बच्चा दाँत नहीं निकालने की समस्या से प्रभावित होने के अलावा, बीमार भी हो।
दाँत निकालने के क्या लक्षण होते हैं?
दाँत निकालते समय बच्चा:
सामान्य से ज़्यादा रोता और परेशान करता है
ठीक से सोता नहीं
सामान्य से कम खाता है
लार निकालता है
मसूड़े लाल हो जाते हैं
चीज़ों को चबाने लगता है
दाँत निकालने के लक्षणों को ठीक कैसे करते हैं?
बच्चा ज़्यादा आराम महसूस कर सके, इसके लिए:
बच्चे को चबाने के लिए कुछ सुरक्षित चीज़ दें, जैसे कोई सख्त दाँतों का खिलौना या ठंडी जैल वाली दाँतों की रिंग
बच्चे के मसूड़ों पर उंगली या बर्फ़ से मालिश करें
अपने बच्चे को दर्द की दवा दें, जैसे एसीटामिनोफ़ेन या आइबुप्रोफ़ेन, लेकिन यह तब दें, जब बच्चे को असहज महसूस हो रहा हो
दाँत निकालने के लिए बनी जैल का इस्तेमाल न करें-उनसे ज़्यादा मदद नहीं मिलती और उनमें बेंज़ोकैन हो सकता है, जिससे कुछ बच्चों को गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं