बच्चों और किशोरों में आत्महत्या से संबंधित व्यवहार

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२४

आत्मघाती व्यवहार क्या है?

आत्महत्या का संबंध खुद को मारने से है।

आत्मघाती व्यवहार में शामिल हैं:

  • खुद को मारने के बारे में विचार करना

  • खुद को मारने का प्रयास करना

  • वास्तव में खुद को मारना (आत्महत्या करना)

जो बच्चे खुद को उन तरीकों से चोट पहुंचाते हैं जो स्पष्ट रूप से मृत्यु का कारण नहीं होते हैं, जैसे कि खरोंचना, काटना, या खुद को जलाना, उन्हें गैर-आत्मघाती खुद को चोट पहुंचाना माना जाता है।

  • आत्महत्या मुख्य रूप से किशोर और वयस्कों में एक समस्या है, लेकिन बच्चे कभी-कभी आत्महत्या करते हैं

  • एक तनावपूर्ण घटना उन बच्चों या किशोरों में आत्महत्या के लिए प्रेरित कर सकती है जिन्हें डिप्रेशन जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या है

  • आत्महत्या के जोखिम वाले बच्चे डिप्रेस्ड या चिंतित हो सकते हैं और गतिविधियों से दूर हो सकते हैं, मृत्यु के बारे में बात कर सकते हैं, या अचानक अपना व्यवहार बदल सकते हैं

  • डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि एक युवा व्यक्ति आत्महत्या के बारे में कितना गंभीर है

  • उपचार में व्यक्तिगत और पारिवारिक थेरेपी, अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के लिए दवाएँ या आत्महत्या का खतरा अधिक होने पर अस्पताल में रहना शामिल हो सकता है

आत्मघाती व्यवहार को हमेशा गंभीरता से लें। यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे या किशोर को आत्महत्या का प्रयास करने का जोखिम है, तो तुरंत मदद के लिए कॉल करें (संयुक्त राज्य अमेरिका में, 911 पर कॉल करें या राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम लाइफ़लाइन तक पहुंचने के लिए 1-800-273-8255 पर कॉल करें) या अपने बच्चे को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाएं।

बच्चों में आत्मघाती व्यवहार का क्या कारण है?

अक्सर, आत्मघाती व्यवहार तब होता है, जब एक बच्चा या किशोर जिसे पहले से ही डिप्रेशन, मादक द्रव्यों के सेवन या किसी अन्य अंतर्निहित मानसिक स्वास्थ्य के विकार जैसी समस्या है, एक तनावपूर्ण स्थिति से गुजरता है, जैसे:

  • एक प्रियजन की मौत

  • प्रेमी या प्रेमिका का नुकसान

  • धमकाया जाना

  • स्कूल में परेशानी

कई युवाओं को इस तरह की तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरना पड़ता है। हालांकि, अगर उन्हें अंतर्निहित समस्या नहीं है, तो वे घटनाएं आमतौर पर आत्मघाती व्यवहार का कारण नहीं बनती हैं।

आत्मघाती व्यवहार के लक्षण क्या हैं?

बच्चे और किशोर जो आत्महत्या के बारे में सोचते हैं या प्रयास करते हैं वे:

  • ऐसी बातें कह सकते हैं जैसे “काश मैं कभी पैदा नहीं हुआ होता”

  • अपनी कुछ पसंदीदा चीजें छोड़ दें

  • चरम मूड में बदलाव करते रहें

  • सोने में परेशानी होती है

  • परिवार या दोस्तों से अलग रहें

  • बदतर ग्रेड पाएं

डॉक्टर बच्चों में आत्मघाती व्यवहार का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर:

  • सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा सुरक्षित है और तय करें कि उसे अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत है या नहीं

  • अंतर्निहित समस्याओं, जैसे डिप्रेशन या दवा के सेवन का उपचार थेरेपी और कभी-कभी दवा से करें

  • अपने बच्चे को साइकियाट्रिस्ट या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ को दिखाएं

  • अपने परिवार को भविष्य के प्रयासों के जोखिम को समझने में मदद करें

  • क्या आपने अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए सावधानियाँ बरती है—अपने घर में किसी भी बंदूक, दवाओं (बिना पर्चे वाली दर्द निवारक दवाओं सहित), और तेज वस्तुओं को हटा दें या लॉक करें

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID