आचरण विकार

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२२

आचरण विकार क्या है?

आचरण से जुड़ी समस्या है:

  • एक व्यवहार संबंधी समस्या होती है, जिसमें एक बच्चा बार-बार कई कानूनों और नियमों को तोड़ता है

  • ऐसा गलत व्यवहार जो बच्चे या दूसरों के लिए महत्वपूर्ण समस्याएँ पैदा करने के लिए बहुत बुरा या बार-बार होता है

आचरण से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित बच्चे:

  • स्वार्थी रूप से कार्य करते हैं, दूसरों की भावनाओं की परवाह नहीं करते हैं, और धमकी दे सकते हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं, झूठ बोलते हैं या बिना अपराध बोध के चोरी करते हैं

  • लड़कों के होने की अधिक संभावना होती है

  • अक्सर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे मादक द्रव्यों के सेवन, ADHD (ध्यान-कमी/अति सक्रियता विकार), सीज़ोफ़्रेनिया, या असामाजिक व्यक्तित्व विकार वाले माता-पिता के होते हैं

  • अक्सर वयस्क होने पर समय के साथ उनके व्यवहार में सुधार आता है

  • डॉक्टर आपके बच्चे को एक थेरेपिस्ट के साथ बात करा सकते हैं, लेकिन सबसे अच्छा उपचार बच्चे को मानसिक स्वास्थ्य सुविधा, जैसी बहुत ही संरचित व्यवस्था में ले जाना हो सकता है

आचरण से जुड़ी विकार के लक्षण क्या हैं?

आचरण विकार आमतौर पर, देर से बचपन या प्रारंभिक किशोरावस्था (किशोर वर्ष) में शुरू होता है।

आचरण से जुड़ी विकार वाले बच्चे अन्य लोगों से अच्छी तरह से संबंध नहीं रखते हैं। वे निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं:

  • स्वार्थी रूप से कार्य करते हैं और अन्य लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं करते हैं

  • झूठ बोलते हैं, छल करते हैं, तथा चोरी करते हैं

  • गैरकानूनी दवाओं का उपयोग करते हैं

  • दूसरों को धौंस दिखाते हैं या धमकी देते हैं तथा झगड़े करते हैं

  • जानवरों के प्रति निर्दयी होते हैं

  • मान लेते हैं कि अन्य लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं और आक्रामक हो जाते हैं

  • घर से भगोड़े हो जाते हैं और स्कूल छोड़ देते हैं

  • संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, खासकर आग लगाकर

  • उपयुक्त अपराध बोध की भावना नहीं होती है

कभी-कभी आचरण से जुड़ी समस्याओं से प्रभावित बच्चे खुद को मारने के बारे में बात करते हैं। हमेशा आत्मघाती व्यवहार को गंभीरता से लें और तुरंत अपने बच्चे को डॉक्टर या अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाएं।

डॉक्टर कैसे बताते हैं कि मेरे बच्चे को आचरण से जुड़ी विकार हैं?

यदि आपके बच्चे को आचरण से जुड़ी समस्याएँ हैं, तो यह बताने के लिए, डॉक्टर आपके बच्चे के व्यवहार के बारे में पूछेंगे। आचरण से जुड़े विकार माने जाने के लिए, आपके बच्चे का व्यवहार इतना परेशान करने वाला होना चाहिए कि यह कम से कम 12 महीनों के लिए स्कूल या काम पर उनके रिश्तों और प्रदर्शन को नुकसान पहुंचाता हो।

डॉक्टर आचरण से जुड़ी विकार का उपचार कैसे करते हैं?

आचरण से जुड़ी समस्याओं का उपचार करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि बच्चे यह नहीं समझते हैं कि उनके व्यवहार गलत हैं। उपचार में शामिल हो सकते हैं:

  • एक बच्चे को मानसिक स्वास्थ्य या बचपन के न्याय सुविधा जैसी एक बहुत ही संरचित व्यवस्था में ले जाना

  • बच्चों को उनके व्यवहार को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए, एक मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर व्यक्ति से थेरेपी

  • दवाइयाँ, खासकर यदि बच्चे को ADHD या डिप्रेशन भी है—दूसरी समस्या का उपचार करने से आचरण विकार में भी मदद मिल सकती है