बच्चों और किशोरों में हिंसा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२२

बच्चे और किशोर (टीनएजर्स) कभी-कभी हिंसक हो जाते हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे अपने हिंसक व्यवहार को जारी नहीं रखते हैं या कुछ बड़े होकर हिंसक अपराध करने लगते हैं। हालाँकि, जो बच्चे मिडिल स्कूल से पहले ही हिंसक हो जाते हैं, उनके जीवन में बाद में अपराध करने की संभावना अधिक हो सकती है।

डराना-धमकाना हिंसा का एक विशेष रूप है जिसमें एक बच्चा दूसरे बच्चे जो छोटा या कम शक्तिशाली है उसके साथ बुरा बर्ताव करता है या उसे चोट पहुँचाता है।

ऐसे बच्चे जो किसी गिरोह के सदस्य हैं, उनके द्वारा बंदूक का उपयोग करने सहित हिंसक काम करने की संभावना अधिक होती है। कुछ गिरोह लोगों को शामिल करने से पहले उनसे कुछ हिंसक काम कराते हैं।

बच्चों के हिंसक होने की संभावना कब होती है?

बच्चों के हिंसक होने की संभावना अधिक होती है यदि:

  • उन्हें "अनुशासन" के नाम पर देखभाल करने वालों ने मारा पीटा है

  • उनके देखभाल करने वाले शराब या नशीली दवाओं का दुरुपयोग करते हैं

  • वे किसी गिरोह में शामिल हो जाते हैं

  • उन्हें विकास संबंधी समस्याएँ हैं

  • उनका परिवार गरीब है

  • उनके पास बंदूकें हैं

हिंसक वीडियो गेम खेलने या टीवी या फ़िल्मों में हिंसा देखने से हिंसक व्यवहार नहीं होता है। लेकिन यह हिंसा को सामान्य बना सकता है।

मैं अपने बच्चे को हिंसक बनने से कैसे रोक सकता/सकती हूँ?

आप अपने बच्चे में हिंसा को रोकने में मदद कर सकते हैं:

  • उन्हें मारना या उन्हें हिंसा से दंडित नहीं करना, या किसी और को ऐसा न करने देना

  • हथियारों को अपने बच्चे से दूर रखना

  • हिंसक टीवी शो, फ़िल्मों और वीडियो गेम पर प्रतिबंध लगाना

  • अपने बच्चे से किसी भी बदमाशी के बारे में पूछना

  • बड़े बच्चों और किशोरों को हिंसा से बचने के लिए सिखाना और यह सिखाना कि उन स्थितियों पर कैसे प्रतिक्रिया दें जहाँ हिंसा की संभावना है, जैसे कि जिनके पास हथियार है या जो ड्रग्स और शराब का उपयोग कर रहे हैं