जबड़े का ऑस्टिओनेक्रोसिस क्या है?
ऑस्टिओनेक्रोसिस, हड्डी की कोशिकाओं का मृत होना है। जबड़े के ऑस्टिओनेक्रोसिस का मतलब आपके जबड़े की हड्डी में कुछ कोशिकाओं का मृत हो जाना है।
ऑस्टिओनेक्रोसिस अपने आप हो सकता है या फिर आपके दांत को निकालने के बाद या जबड़े पर चोट लगने के बाद हो सकता है
आपके मुंह में दर्द हो सकता है और मवाद निकल सकता है
जबड़े के ऑस्टिओनेक्रोसिस का उपचार एंटीबायोटिक्स से, कुल्ला करने से तथा मृत हड्डी को निकाल कर हो सकता है
जबड़े के ऑस्टिओनेक्रोसिस का कारण क्या है?
डॉक्टर इस बारे में सुनिश्चित नहीं हैं कि लोगों को जबड़े का ऑस्टिओनेक्रोसिस क्यों होता है। यह बिना किसी साफ़ वजह के हो सकता है। लेकिन इसकी संभावना इनके बाद अधिक होती है:
दांत खींच कर निकाला जाना
जबड़े की चोट
कैंसर के उपचार के लिए आपके सिर और गर्दन की रेडिएशन थेरेपी
बिसफ़ॉस्फ़ोनेट नामक हड्डी की कुछ विशेष दवाओं का सीधे आपकी शिरा (IV) में हाई डोज़
हड्डी के पतले होने (ऑस्टियोपोरोसिस) के उपचार के लिए बिसफ़ॉस्फ़ोनेट को अधिकांश तौर पर मुंह से लिया जाता है। इन्हें इस तरह से लेने से जबड़े के ऑस्टिओनेक्रोसिस का खतरा बढ़ने का जोखिम नहीं देखा जाता है। हालांकि, शिरा द्वारा दी गई उच्च खुराकों से जोखिम बढ़ सकता है, विशेष रूप से अगर इसके बाद आपके मुंह की सर्जरी की गई हो।
जबड़े के ऑस्टिओनेक्रोसिस के लक्षण क्या हैं?
आमतौर पर आपको:
दर्द
मुंह या जबड़े की जगह पर मवाद होगा
डॉक्टर यह कैसे बता सकते हैं कि मुझे जबड़े का ऑस्टिओनेक्रोसिस है?
आपका डेंटिस्ट या मुंह का सर्जन आपके लक्षणों और जांच के आधार पर आपको यह बता सकता है कि आपको ऑस्टिओनेक्रोसिस है या नहीं। जबड़े के ऑस्टिओनेक्रोसिस की पुष्टि करने के लिए कोई परीक्षण नहीं हैं।
मैं जबड़े के ऑस्टिओनेक्रोसिस की रोकथाम कैसे करूं?
IV बिसफ़ॉस्फ़ोनेट थेरेपी शुरू करने के पहले, दांत की जांच करवाएं और आपको मुंह की जिस सर्जरी की ज़रूरत है, वह पहले करवाएं।
डॉक्टर जबड़े के ऑस्टिओनेक्रोसिस का उपचार कैसे करते हैं?
मुंह का सर्जन जबड़े के ऑस्टिओनेक्रोसिस का इलाज इससे करेगा:
आपके जबड़े की हड्डी के क्षतिग्रस्त हिस्से को सर्जरी से निकालना
एंटीबायोटिक्स
माउथ रिन्ज़ से
डॉक्टर क्षतिग्रस्त हड्डी के बड़े हिस्सों को बाहर निकालने की सलाह नहीं देते हैं, क्योंकि इससे और भी खराब नेक्रोसिस हो सकता है।