शोग्रेन सिंड्रोम

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३

शोग्रेन सिंड्रोम क्या है?

शोग्रेन सिंड्रोम, ऐसा विकार है जिसमें आपकी आँखें, मुंह और कुछ अन्य ऊतक बहुत शुष्क हो जाते हैं। इससे आँखों की समस्या, निगलने में परेशानी और दांतों में सड़न हो सकती है।

  • यह मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं में सबसे आम होती है

  • लक्षणों में आँखों और मुंह की परेशान करने वाली शुष्कता या अधिक गंभीर समस्याएँ शामिल हो सकती हैं, जैसे कि विंडपाइप और फेफड़े का सूखना

  • शोग्रेन सिंड्रोम से पीड़ित लगभग 3 में से 1 व्यक्ति को जोड़ों में सूजन (अर्थराइटिस) होती है

  • शोग्रेन सिंड्रोम से दूसरे अंग जैसे आपके फेफड़े, किडनी, लिवर और तंत्रिकाएं प्रभावित हो सकती हैं

  • शोग्रेन सिंड्रोम अन्य विकारों जैसे रूमैटॉइड अर्थराइटिस और ल्यूपस के साथ-साथ हो सकता है

  • डॉक्टर, शोग्रेन सिंड्रोम का उपचार नहीं कर सकते, लेकिन उपचार से आपको बेहतर महसूस करने में मदद मिल सकती है

शोग्रेन सिंड्रोम की वजह क्या है?

शोग्रेन सिंड्रोम, एक ऑटोइम्यून बीमारी है। आपका इम्यून सिस्टम सामान्य रूप से आपको बीमारी और संक्रमण से बचाने में मदद करता है। ऑटोइम्यून बीमारी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आपका इम्यून सिस्टम, आपके शरीर के कुछ हिस्सों पर हमला कर देता है।

शोग्रेन सिंड्रोम के लक्षण कौन-से हैं?

  • आँखों का बहुत अधिक सूखना, जिससे आपके कॉर्निया (आपकी आँख के सामने का साफ क्षेत्र) को नुकसान पहुंच सकता है और देखने में परेशानी हो सकती हैं

  • मुंह का बहुत अधिक सूखना, जिससे आपके मुंह में खाने और निगलने की समस्या हो सकती है, इससे आपको कैविटी और यीस्ट संक्रमण हो सकता है

  • लार ग्रंथियों (वे ग्रंथियां, जो भोजन को तोड़ने और निगलने में आपकी मदद करने के लिए लार बनाती हैं) का आकार सामान्य से अधिक बढ़ जाना

  • जोड़ सूजन

  • कभी-कभी, अन्य म्यूकस मेम्बरेन जैसे वल्वा, योनि और श्वासनली (विंडपाइप) का शुष्क होना

सफ़ेद रक्त कोशिकाओं का एक प्रकार का कैंसर, लिम्फ़ोमा, उन लोगों में अधिक आम तौर पर होता है, जिन्हें शोग्रेन सिंड्रोम हो।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे शोग्रेन सिंड्रोम है या नहीं?

डॉक्टर आपके लक्षणों के बारे में सवाल पूछते हैं और शारीरिक परीक्षण करते हैं। वे यह परीक्षण कर सकते हैं, जैसे:

  • यह मापने के लिए परीक्षण करना कि आपकी आँखें आंसू कितनी अच्छी तरह बनाती हैं (आपकी पलक के नीचे एब्ज़ॉर्बेंट पेपर स्ट्रिप रखकर यह देखना कि यह कितनी गीली हो जाती है)

  • आपकी लार ग्रंथियों की तस्वीरों को देखने के लिए परीक्षण करना

  • कभी-कभी, आपकी लार ग्रंथियों की बायोप्सी करना (माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर देखने के लिए एक छोटा सा नमूना लेना)

  • रक्त की जाँच

डॉक्टर, शोग्रेन सिंड्रोम का उपचार कैसे करते हैं?

शोग्रेन सिंड्रोम का कोई उपचार नहीं है। डॉक्टर आपके लक्षणों का उपचार करेंगे।

आँखों की शुष्कता के लिए:

  • दिन के दौरान कृत्रिम आंसू (आई ड्रॉप्स जो आँखों को गीला करने के लिए असल में आंसुओं की तरह काम करती हैं) डालना

  • रात को ऑइंटमेंट लगाना

  • आपकी टीयर डक्ट्स को दोबारा लगाने के लिए सामान्य सी सर्जरी करना ताकि आपकी आँखों में आंसू लंबे समय तक बने रहें

मुंह सूखने के उपचार के लिए:

  • पेय पीना

  • शुगरलेस गम चबाना

  • लार के विकल्प के तौर पर मुंह से कुल्ला करना

  • अपने डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की गई दवा लें

आपके दूसरे लक्षणों के लिए:

  • यौन क्रिया को और ज़्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए ल्युब्रिकेंट का उपयोग करना

  • आपके दांतों को ब्रश से साफ़ करना और उनमें कैविटी होने से रोकने के लिए डेंटल केयर की नियमित देखभाल प्राप्त करना

  • लार ग्रंथियों में दर्द वाली सूजन का उपचार करने के लिए दवा लेना या गर्म सिंकाई करना

  • लार ग्रंथि की पथरी को निकालने के लिए सर्जरी करवाना

  • NSAID (बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं जैसे आइबुप्रोफ़ेन) लेना और जोड़ से जुड़े लक्षणों तथा दर्द का उपचार करने के लिए आराम करना

अगर आपको शोग्रेन सिंड्रोम की वजह से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएँ हुई हैं, तो डॉक्टर उनका उपचार करेंगे।

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID