इम्यून थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया (ITP) क्या है?
थ्रॉम्बोसाइट प्लेटलेट्स, होती हैं, जो छोटी कोशिकाएं हैं जो आपके रक्तप्रवाह में प्रवाहित होती हैं और रक्त का क्लॉट बनाने में मदद करती हैं। आपके रक्त में बहुत कम प्लेटलेट्स होना थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया है।
इम्यून थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया तब होता है जब आपके शरीर में बहुत कम प्लेटलेट्स होती हैं, क्योंकि आपकी अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली उन्हें नष्ट कर देती है।
बहुत कम प्लेटलेट्स होने से आपको आसानी से रक्तस्राव हो सकता है
आपकी त्वचा पर छोटे बैंगनी रंग के धब्बे हो सकते हैं और नकसीर हो सकती है और मसूड़ों से रक्त निकल सकता है
डॉक्टर रक्त परीक्षण करके ITP का निदान करते हैं
बच्चों में, ITP आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाती है
ITP से पीड़ित वयस्कों को उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को धीमा करने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड या अन्य दवाएँ दी जा सकती हैं
यदि आप वयस्क हैं और दवाएँ काम नहीं करती हैं, तो डॉक्टर आपकी स्प्लीन निकाल सकते हैं
ITP किस कारण से होता है?
ITP तब होती है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणालीएंटीबॉडीज़ बनाती है जो आपके प्लेटलेट्स पर हमला करती है और उनको नष्ट कर देती है। डॉक्टर नहीं जानते कि ऐसा क्यों होता है, लेकिन बच्चों में यह अक्सर एक वायरस के बाद होता है।
ITP के लक्षण क्या हैं?
ITP के लक्षण अचानक या धीरे-धीरे विकसित हो सकते हैं। आपको ये समस्याएं हो सकती हैं:
आपकी त्वचा पर या आपके मुंह के अंदर छोटे लाल धब्बे होना
मामूली चोट लगने के बाद खरोंच का निशान होना
मसूड़ों में खून आना
भारी माहवारी होना
आपकी प्लेटलेट गणना के कम होने पर आपको रक्तस्राव होने की संभावना बढ़ जाती है। जिन लोगों की प्लेटलेट्स बहुत कम होती हैं, उनकी आंतों से भारी रक्तस्राव हो सकता है या उनके मस्तिष्क में जानलेवा रक्तस्राव हो सकता है।
डॉ. पी. मराज़ी/SCIENCE PHOTO LIBRARY
डॉ. पी. मराज़ी/SCIENCE PHOTO LIBRARY
डॉक्टर कैसे बता पाते हैं कि मुझे ITP है या नहीं?
डॉक्टर निम्न करते हैं:
रक्त के नमूने में प्लेटलेट्स की संख्या गिनने के लिए रक्त परीक्षण
कम प्लेटलेट गणना के अन्य कारणों को देखने के लिए परीक्षण
शायद ही कभी, डॉक्टर आपकी बोन मैरो (बोन मैरो बायोप्सी) का छोटा सा नमूना लेते हैं ताकि यह पता लगा सकें कि आपका शरीर प्लेटलेट्स का उत्पादन कितनी अच्छी तरह कर रहा है।
डॉक्टर ITP का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर ITP का निम्न से इलाज करते हैं:
कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स
आपके शरीर को अधिक प्लेटलेट्स बनाने में मदद करने के लिए दवा देना
आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को धीमा करने के लिए दवा देना
बहुत कम बार, आपकी स्प्लीन की सर्जरी (स्प्लेनेक्टॉमी) करना
यदि आपको जानलेवा रक्तस्राव हो रहा है, तो डॉक्टर आपको प्लेटलेट ट्रांसफ़्यूजन दे सकते हैं। प्लेटलेट ट्रांसफ़्यूज़न आमतौर पर अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं, क्योंकि आपके रक्त में एंटीबॉडीज़ ट्रांसफ़्यूज़ किए गए प्लेटलेट्स पर भी हमला करते हैं।
स्प्लीन को हटाने से रक्त में अधिक प्लेटलेट्स को परिसंचारित करने में मदद मिल सकती है।
वयस्कों में, ITP आमतौर पर लंबे समय तक रहती है, लेकिन बच्चों में यह अक्सर अपने आप ठीक हो जाती है।