रेस्पाइट केयर

इनके द्वाराDebra Bakerjian, PhD, APRN, University of California Davis
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२२

रेस्पाइट केयर में वृद्ध व्यक्ति को अस्थायी देखभाल प्रदान करना शामिल है ताकि नियमित देखभाल करने वाले व्यक्ति को थोड़ा ब्रेक मिल सके। संयुक्त राज्य में, आधे से भी ज़्यादा राज्यों में रेस्पाइट प्रोग्राम उपलब्ध हैं। ये प्रोग्राम विभिन्न स्थानों में प्रदान किए जा सकते हैं:

  • घर में ही रेस्पाइट केयर एजेंसियों या होम हेल्थ केयर एजेंसियों द्वारा

  • समुदाय में वयस्कों के डे केयर सेंटर, रेस्पाइट केयर कॉपरेटिव, या स्वायत्त रेस्पाइट फ़ैसिलिटी द्वारा

  • दीर्घकालिक देखभाल केंद्र में (जैसे बोर्ड-एंड-केयर फ़ैसिलिटी या नर्सिंग होम)

  • हॉस्पिटल में

रेस्पाइट केयर कितने लंबे समय तक चलती है, यह समय अलग-अलग हो सकता है। फंड, मेडिकेड, अनुदानों, और निजी फंड से मिल सकता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Association of Retired People Persons (AARP): परिवार के देखभाल करने वाले व्यक्तियों के लिए संसाधन और जानकारी

  2. National Institute on Aging (NIA): देखभाल करने वाले व्यक्तियों के लिए रेस्पाइट केयर सेवाओं और कीमतों के बारे में जानकारी

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID