एंजियोप्लास्टी को समझना
करोनरी एंजियोप्लास्टी का उपयोग करोनरी धमनी रोग से क्षतिग्रस्त हृदय ऊतक (धूसर रंग में प्रदर्शित) में रक्त प्रवाह बहाल करने के लिए किया जा सकता है। डॉक्टर एक बड़ी परिधीय धमनी, आमतौर पर पैर की फीमोरल धमनी को भेदने के लिए एक सिरिंज का उपयोग करते हैं। एक बारीक कैथेटर (नली) को धमनी में प्रविष्ट किया जाता है और धमनी तथा महाधमनी में से तब तक ले जाया जाता है जब तक कि वह अवरुद्ध करोनरी धमनी में नहीं पहुँच जाता है। फिर कैथेटर के माध्यम से, एक बैलून टिप को प्रविष्ट किया जाता है और तब तक फुलाया जाता है जब तक कि अवरोध साफ नहीं हो जाता है।
इन विषयों में