सिकल सेल रोग
सिकल सेल एक तरह का रक्त विकार है जो माता-पिता दोनों से वंशानुगत तौर पर अगली पीढ़ी में आ जाता है। यह विकार कुछ जातीय समूहों में बहुत सामान्य होता है। जैसे अफ़्रीकी अमेरिकी, अरबी, ग्रीक, इटैलियन, लैटिन, और स्थानीय अमेरिकी लोग। सामान्य लाल रक्त कोशिकाएं बहुत लचीली और गोलाकार होती हैं, जो डोनट जैसी दिखती हैं। इनके लचीलेपन और आकार की वजह से ये छोटी रक्त वाहिकाओं (कपिलरी) से आसानी से प्रवाहित हो जाती है। लेकिन सिकल सेल बीमारी में व्यक्ति की लाल रक्त कोशिकाएं अर्धचंद्राकार या सिकल के आकार की हो जाती हैं और ये गाढ़ी भी हो जाती हैं। ये असामान्य कोशिकाएं, कैपिलरी से चिपक जाती हैं जिसके कारण शरीर के खास अंगों तक रक्त के प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो जाती है। सिकल सेल एनीमिया वाले मरीज़ों के मुख्य लक्षण इस प्रकार हैं। आँखें और त्वचा पीली पड़ना, त्वचा फीकी पड़ना, शरीर का विकास देर से होना, हड्डी और जोड़ों में दर्द होना, संक्रमण का जोखिम बढ़ना, पैर के अल्सर बड़े हो जाना, आँखें खराब होना, एनीमिया और रक्त के प्रवाह में रुकावट आने की वजह से अन्य अंग खराब होना।