प्रोन हिप एक्सटेंशन

1 पेट के बल लेटें, चोट वाली तरफ़ के घुटने को सीधा रखें।

2. पेट की मांसपेशियों को सिकोड़ें।

3. चोट वाले पैर को फ़र्श/टेबल से ऊपर उठाएं।

4 शुरुआती स्थिति पर लौटें।

5 दिन में 1 बार 10 दोहराव के 3 सेट करें।

6 विशेष निर्देश

a. घुटने को सीधा रखें और दोहराव के दौरान एब्डोमिनल सिकोड़ें।

टॉमाह मेमोरियल अस्पताल के सौजन्य से, भौतिक चिकित्सा विभाग, टॉमाह, WI; एलिज़ाबेथ सी.के. बेंडर, MSPT, ATC, CSCS; और व्हिटनी ग्नेविको, DPT, ATC।

इन विषयों में