मीटर्ड-डोज़ इनहेलर को इस्तेमाल करने का तरीका

मीटर वाले डोज़ इन्हेलर का उपयोग करने के लिए, व्यक्ति इन्हेलर को हिलाता है और ढक्कन हटाता है। व्यक्ति पूरी तरह से सांस छोड़ता है, फिर इनहेलर को अपने मुंह के पास या उसके पास लाता है और इनहेलर के शीर्ष को दबाते हुए धीरे-धीरे सांस लेता है। जब दवा का एक स्प्रे बाहर निकलता है तो वह सांस लेना जारी रखती है। व्यक्ति तब अपनी सांस रोकता है और बाद में फिर से सांस छोड़ता है। पूरी तरह से सांस छोड़ना फेफड़ों से हवा को साफ करने में मदद करता है, ताकि अगले सांस के साथ अधिक हवा को उत्पन्न किया जा सके। जितनी अधिक हवा अंदर ली जाती है, उतनी ही अधिक दवा भी अंदर ली जा सकती है और इस प्रकार वह अधिक दूर, छोटे वायुमार्गों तक पहुँचती है।

(वीडियो लाहे क्लिनिक मीडिया सेंटर द्वारा।)